नई दिल्ली. तकनीक पर चलने वाली आज की दुनिया में एक दूसरे से जुड़े रहना काफी आसान है. ऐसे कई सारे एप्स हैं जिनकी मदद से आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बात करते हैं और उनमें से सबसे लोकप्रिय एप वॉट्सएप है. वॉट्सएप भी अपनी लोकप्रियता को बरकरार रखने के लिए कई सारे कदम उठाता रहता है. पिछले कुछ समय में वॉट्सएप ने कुछ नये अपडेट्स जारी किए हैं जिससे यूजर्स को कई सारे नये फीचर्स का लाभ उठाने का मौका मिला है. खबरों की मानें तो आने वाले समय में वॉट्सएप और भी कई सारे नये फीचर्स को जारी कर सकता है. आइए पांच ऐसे ही फीचर्स के बारे में जानते हैं..
फिलहाल जब आप वॉट्सएप पर फोटोज और वीडियोज शेयर करते हैं तो वे काफी कम्प्रेस हो जाती हैं जिससे उनकी क्वॉलिटी और रेसोल्यूशन खराब हो जाते हैं. ऐसे में, वॉट्सएप एक ऐसा अपडेट जारी कर सकता है जिसमें आप, ‘बेस्ट क्वॉलिटी’, ‘डाटा सेवर’ और ‘ऑटो’, तीन मोड्स में से अपने फोटोज और वीडियोज की क्वॉलिटी को चुन सकते हैं.
वॉट्सएप पर जल्द ही डिसपीयरिंग चैट्स फीचर दिखाई दे सकता है जिसमें वन-ऑन-वन और ग्रुप चैट्स के मैसेज कुछ समय में खुद ही गायब हो जाएंगे. इस फीचर को आप वॉट्सएप के प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर ऑन कर सकेंगे.
अब आप लास्ट कब ऑनलाइन आए थे, यह आप कुछ खास कॉन्टैक्ट्स के लिए ऑन रख सकेंगे. फिलहाल वॉट्सएप पर अपना ‘लास्ट सीन’ आप किसे दिखाना चाहते हैं, इसके तीन ऑप्शन हैं. आप या तो इसे सबके लिए ऑन रख सकते हैं, या फिर सिर्फ अपने सारे कॉन्टैक्ट्स के लिए ऑन कर सकते हैं और या फिर सबके लिए इस फीचर को बंद कर सकते हैं.
जल्द ही आपको वॉट्सएप पर यह नया फीचर मिल सकता है जिसमें आप अपनी और अपने दोस्तों की तस्वीरों के स्टिकर बनाकर शेयर कर सकेंगे. अभी ऐसा करने के लिए आपको एक थर्ड-पार्टी एप की जरूरत पड़ती है लेकिन जल्द ही आप वॉट्सएप पर ही ये स्टिकर्स बना सकेंगे.
जल्द ही, आप वॉट्सएप पर अपने ग्रुप चैट के आइकन में तस्वीर की जगह इमोजी या स्टिकर को लगा सकेंगे. यह खबर आई है कि जल्द ही, तस्वीर न होने पर आप अपने ग्रुप चैट्स के लिए एक ग्रुप आइकन डिजाइन कर सकेंगे जिसमें आप किसी स्टिकर या इमोजी को एक बैकग्राउन्ड कलर के साथ इस्तेमाल कर सकेंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़