स्मार्टफोन निर्माता मोबाइल कंपनी शाओमी ने बजट सेगमेंट में लॉन्च किए फोन Redmi 9A की कीमतों में इजाफा कर दिया है.
Redmi 9A के (2GB व 32GB) वेरिएंट के दाम 200 रुपये बढ़े हैं. यानी अब यह फोन 6,799 रुपये की जगह 6,999 रुपये में मिलेगा. वहीं 3 जीबी रैम व वेरियंट पहले की तरह ही 7,499 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. रेडमी के इस बजट फोन को नए दाम के साथ शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com पर लिस्ट कर दिया गया है. डिवाइस नेचर ग्रीन, सी ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर में आता है.
शाओमी के रेडमी 9A में 6.53 इंच HD+ आईपीएस एलसीडी पैनल है. स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रेजॉलूशन 720 x 1600 पिक्सल है. स्क्रीन पर एक वाटरड्रॉप नॉच है जिस पर फ्रंट कैमरा मौजूद है.
डिवाइस में 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर है. इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. हैंडसेट पॉलीकार्बोनेट रियर के साथ आता है जिस पर अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है. फोन पर दी गई वाटरड्रॉप नॉच में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है.
फोन में 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 10वाट फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करता है. इस फोन में ELB (Enhanced Lifespan battery) टेक्नॉलजी दी गई है, जो बैटरी लाइफस्पैन को बेहतर बनाती है. वहीं नई टेक्नॉलजी के साथ रेडमी 9A की बैटरी 3 साल तक चलने का दावा है.
डिवाइस में AI फेस अनलॉक फीचर दिया गया है. इसके अलावा P2i नैनो-कोटिंग भी मिलती है. कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में ड्यूल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5, जीपीएस और ग्लोनास सपॉर्ट जैसे फीचर्स हैं. स्मार्टफोन MIUI 12 पर चलता है जो ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़