Poco Launching Poco M6 5G In India: पोको ने ऑफिशियली घोषणा कर दी है कि फोन को 22 दिसंबर को लॉन्च कर दिया जाएगा. यह पोको 5जी सीरीज का दूसरा फोन है, इससे पहले Poco M6 Pro 5G को पेश किया गया था.
Trending Photos
Poco M5 5G को लेकर कई लीक्स सामने आई थीं. कहा जा रहा था कि इस फोन को बहुत जल्द भारत में पेश कर दिया जाएगा. लेकिन अब कंपनी ने लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है. पोको ने ऑफिशियली घोषणा कर दी है कि फोन को 22 दिसंबर को लॉन्च कर दिया जाएगा. यह पोको 5जी सीरीज का दूसरा फोन है, इससे पहले Poco M6 Pro 5G को पेश किया गया था. यह फोन फिलहाल कुछ मार्केट्स में सेल पर है.
Poco ने X पर लॉन्च डेट के साथ टीजर पेश किया है. बता दें, यह बजट स्मार्टफोन होगा, जिसमें कई शानदार फीचर्स मिलेंगे. gizmochina की रिपोर्ट की मानें तो यह फोन Redmi 13C 5G का रिब्रांडेड वर्जन होगा.
For those who keep it real, We have #TheReal5GDisrupter landing on 22/12/23
Keep your eyes peeled#POCOIndia #POCO #POCOM65G pic.twitter.com/fh7jPj2Web— POCO India (@IndiaPOCO) December 19, 2023
Poco M6 5G में क्या मिल सकते हैं फीचर्स
Poco M6 5G, जिसे पब्लिक सर्टिफिकेशन्स पर मॉडल नंबर 23128PC33I और आंतरिक नाम "air_p" के साथ देखा गया है, जो मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC द्वारा संचालित के साथ इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज हो सकती है.
यदि यह Redmi 13C 5G का रीब्रांड है, तो Poco M6 5G में 6.74-इंच का LCD डिस्प्ले होगा जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट होगा. इसमें एक डुअल-रियर कैमरा होगा जिसमें एक 50MP प्राइमरी सेंसर और दूसरा डेप्थ सेंसर होगा. इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी होगी. यह MIUI 14-आधारित Android 13 पर चल सकता है. उम्मीद की जा रही है कि फोन साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा. बॉक्स में 10W चार्जर होगा और इसमें USB-C पोर्स से लैस होगा.
Poco M6 Pro 5G में क्या मिलते हैं फीचर्स
Poco ने पहले ही भारत में Poco M6 Pro 5G को लॉन्च किया है. स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC, 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी है. पोको आगे जाकर Poco M6 Pro 4G वेरिएंट भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. यह स्मार्टफोन इंडोनेशिया में पहले ही सर्टिफाइड किया जा चुका है.