फोन में कॉल और इंटरनेट यूज करने में आ रही है दिक्कत, जानें नेटवर्क बूस्ट करने का आलान तरीका
Advertisement
trendingNow12453803

फोन में कॉल और इंटरनेट यूज करने में आ रही है दिक्कत, जानें नेटवर्क बूस्ट करने का आलान तरीका

How to Boost Smartphone Network: कभी-कभी स्मार्टफोन में नेटवर्क कमजोर हो जाता है, जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है. फोन में सिग्नल न आना, कॉल ड्रॉप होना या धीमी इंटरनेट स्पीड आपके काम को बाधित कर सकती है. लेकिन कुछ आसान तरीकों से आप अपने फोन का नेटवर्क बूस्ट कर सकते हैं. 

फोन में कॉल और इंटरनेट यूज करने में आ रही है दिक्कत, जानें नेटवर्क बूस्ट करने का आलान तरीका

Smartphone Network Problem: आज के समय में ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. सभी फोन्स में एक सिम कार्ड डाला जाता है, जिसकी मदद से कॉल कर सकते हैं, मैसेज भेज सकते हैं और इंटरनेट यूज कर सकते हैं. लेकिन, कभी-कभी स्मार्टफोन में नेटवर्क कमजोर हो जाता है, जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है. फोन में सिग्नल न आना, कॉल ड्रॉप होना या धीमी इंटरनेट स्पीड आपके काम को बाधित कर सकती है. लेकिन कुछ आसान तरीकों से आप अपने फोन का नेटवर्क बूस्ट कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

1. फोन को रीस्टार्ट करें - कई बार सिग्नल की समस्या को सिर्फ फोन को रीस्टार्ट करके ठीक किया जा सकता है. यह एक सबसे आसान और कारगर तरीका है. 
2. एयरप्लेन मोड को ऑन और ऑफ करें - एयरप्लेन मोड को कुछ सेकंड के लिए ऑन करके फिर ऑफ करने से नेटवर्क कनेक्शन रिफ्रेश हो जाता है. 
3. नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करें - अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करें. इससे आपके फोन का नेटवर्क कनेक्शन रीसेट हो जाएगा.
4. SIM कार्ड को निकालकर फिर से लगाएं - कभी-कभी सिम कार्ड में समस्या होने की वजह से नेटवर्क धीमा हो जाता है. सिम कार्ड को निकालकर फिर से लगाने से यह समस्या दूर हो सकती है.
5. अपने फोन को अपडेट करें - पुराने सॉफ्टवेयर में नेटवर्क संबंधी बग्स हो सकते हैं. अपने फोन को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन पर अपडेट करें.

यह भी पढ़ें - जानें क्या होता है KYC फ्रॉड और इससे बचने का तरीका, नहीं तो लग सकती है लाखों की चपत

6. बेकार ऐप्स को अनइंस्टॉल करें - बहुत सारे ऐप्स बैकग्राउंड में डेटा का उपयोग करते हैं, जिससे नेटवर्क स्लो हो सकता है. आप फोन में मौजूद बेकार ऐप्स को अनइंस्टॉल कर सकते है. 
7. नेटवर्क मोड को बदलें - अगर आपकी लोकेशन पर नेटवर्क अच्छा नहीं है, तो आप 4G, 3G या 2G पर स्विच कर सकते हैं. इससे नेटवर्क बूस्ट हो सकता है. 
8. मोबाइल डेटा को बंद करके फिर से चालू करें - मोबाइल डेटा को बंद करके फिर से चालू करने से कई बार समस्या हल हो जाती है. 
9. फोन को कवर से बाहर निकालें - फोन कवर नेटवर्क सिग्नल को कमजोर कर सकता है. फोन को कवर से बाहर निकालकर देखें. 

यह भी पढ़ें - बड़े काम का है Apple Watch में मिलने वाला Sleep Apnea फीचर, जानें कैसे करता है और इसके फायदे

Trending news