Tatkal Tickets Booiking: इस 'मास्टर ट्रिक' से फटाफट बुक होगा तत्काल टिकट! जबरदस्त है IRCTC का ये फीचर!
Advertisement
trendingNow11702674

Tatkal Tickets Booiking: इस 'मास्टर ट्रिक' से फटाफट बुक होगा तत्काल टिकट! जबरदस्त है IRCTC का ये फीचर!

Confirmed Train Tickets: भारतीय रेलवे में सफर करना सस्ता और आरामदायक होता है लेकिन मुश्किल से ही इसमें कंफर्म टिकट मिल पाता है. तत्काल टिकट के लिए भी मारामारी लगी रहती है. आज हम आपको एक ‘मास्टर ट्रिक’ बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से फटाफट अपना तत्काल रिजर्वेशन करा सकते हैं.

फाइल फोटो

IRCTC Tatkal Ticket Booking Tips: कई बार ऐसा होता है कि अचानक से लंबी यात्रा पर निकलना पड़ता है लेकिन इस दौरान कंफर्म ट्रेन टिकट के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ती है, तब भी कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है. भारतीय रेलवे द्वारा तत्काल टिकट प्राप्त करने की सुविधा दी गई है जिसके जरिए आप 24 घंटे पहले आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, तत्काल टिकट का बुकिंग काउंटर ओपन होते ही टिकट चंद सेकेंड में खत्म हो जाता है.

दिक्कत होगी दूर

आज हम आपको आईआरसीटीसी के एक 'मास्टर फीचर' के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपना कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं. जब भी आप तत्काल टिकट बुक करते हैं, तब अपना नाम और अपनी अन्य जानकारी फॉर्म में फिल करके रखते हैं लेकिन जैसे ही बुकिंग काउंटर ओपन होता है. कई बार जानकारी उड़ जाती है. इसकी वजह से टिकट बुक नहीं हो पाता है और जब वापस से आप फॉर्म रिफील करते हैं, तब तक सारा टिकट खत्म हो जाता है.

आ गया है गजब का फीचर

इस तरह की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आईआरसीटीसी ने गजब का फीचर लॉन्च किया है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. अगली बार जब  तत्काल टिकट बुक करें, तब आईआरसीटीसी के ‘मास्टर लिस्ट फीचर’ (Master List Feature) का इस्तेमाल जरूर करें. इससे आपकी जानकारी पहले से ही सेव रहेगी और बस पेमेंट करके कंफर्म टिकट लेना होगा.

मास्टर लिस्ट फीचर

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको आईआरसीटीसी के ऐप पर जाना होगा. उसमें माई अकाउंट ओपन करना होगा. इसके बाद प्रोफाइल सेक्शन को सेलेक्ट करके  ‘Add/Modify Master List’ का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां पर अपनी सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन को क्लिक करना होगा. इसके बाद आपकी मास्टर लिस्ट बनकर तैयार हो जाती है. अब आप टिकट बुक करते समय माई पैसेंजर लिस्ट पर जाकर क्लिक करें और पेमेंट करके टिकट हासिल कर लें.

Trending news