रियलमी (Realme) 4 जनवरी को अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज, Realme GT 2 Series के दोनों स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने जा रहा है. Realme GT 2 Pro को 12 रुपये में प्री-बुक किया जा सकता है. आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं..
Trending Photos
नई दिल्ली. चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) जल्द ही अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज, Realme GT 2 Series के दोनों स्मार्टफोन्स, Realme GT 2 और Realme GT 2 Pro को लॉन्च करने जा रही है. आपको बता दें कि रियलमी अपनी इस नई सीरीज को 4 जनवरी को लॉन्च करने जा रहा है लेकिन इन स्मार्टफोन्स की प्री-बुकिंग अभी से ही शुरू हो गई है. खास बात यह है कि इस सीरीज के टॉप मॉडल, Realme GT 2 Pro का प्री-बुकिंग अमाउंट 12 रुपये के आस-पास है.
रियलमी ने फिलहाल अपने इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है और ये एक तरह से सही भी है क्योंकि अभी इन फोन्स को लॉन्च नहीं किया गया है. लेकिन ये बात सही है कि इन स्मार्टफोन्स में से Realme GT 2 Pro का प्री-बुकिंग अमाउंट बेहद कम है. बात यह है कि Realme GT Series को फिलहाल केवल चीन में ही लॉन्च किया जा रहा है और इसलिए जाहिर-सी बात है कि प्री-बुकिंग भी चीनी यूजर्स के लिए शुरू की गई है. आपको बता दें कि भले ही आप इस फोन को बेहद कम कीमत में प्री-बुक कर लें, आपको इसके लॉन्च के बाद फोन की बाकी कीमत चुकानी होगी.
चीन में Realme GT 2 Pro को केवल एक युआन में प्री-बुक किया जा सकता है. आपको बता दें कि एक युआन की कीमत करीब 12 रुपये होती है और इसलिए यह कहा जा सकता है कि इस सीरीज के फोन को केवल 12 रुपये में प्री-बुक किया जा सकता है. पर अभी ये स्मार्टफोन्स भारत में न ही लॉन्च किये जा रहे हैं और न ही प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं.
आपको बता दें कि रियलमी ने फिलहाल Realme GT 2 Pro को अपनी वेबसाईट पर लिस्ट कर दिया है और इसके फीचर्स को लेकर भी कुछ जानकारी सामने रखी है. कंपनी के हिसाब से रियलमी का यह स्मार्टफोन 8GB RAM के साथ 256GB के इंटरनल स्टोरेज और 12GB RAM के साथ 256GB के इंटरनल स्टोरेज, दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा. स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर पर काम करने वाला यह स्मार्टफोन 6.7-इंच के LTPO डिस्प्ले, 120Hz के रिफ्रेश रेट, 50MP के मेन सेन्सर वाले ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप, 5,000mAh की बैटरी और 125W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मार्केट में आएगा.
रियलमी की इस स्मार्टफोन सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन, Realme GT 2 के फीचर्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं आई है. यह उम्मीद की जा रही है कि 4 जनवरी को जब इस सीरीज को लॉन्च किया जाएगा, इसके फीचर्स और कीमत, दोनों के बारे में खुलासा किया जाएगा.