Realme C33 Launch: रियलमी (Realme) ने भारत में एक नया स्मार्टफोन, Realme C33 लॉन्च कर दिया है जो 9 हजार रुपये से कम की कीमत पर धमाकेदार फीचर्स से लैस है. आइए इस फोन के बारे में सबकुछ जानते हैं..
Trending Photos
Realme C33 India Launch Specifications Price: 10 हजार रुपये से कम के बजट में अगर आप अपने लिए एक लेटेस्ट और अच्छे फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हमारे पास आपके लिए कमाल का ऑप्शन है. चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने एक नया स्मार्टफोन, Realme C33 भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम है और इसमें आपको कई सारे कमाल के फीचर्स दिए जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि इस फोन को कितने रुपये (Realme C33 Price in India) में खरीदा जा सकता है, इसके स्पेसिफिकेशन्स (Realme C33 Specifications) क्या हैं और इसे कहां से (Realme C33 Flipkart) और कैसे खरीदा जा सकता है..
Realme C33 Launch
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, रियलमी के नए स्मार्टफोन, Realme C33 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. आज यानी 6 सितंबर, 2022 को लॉन्च हुए इस स्टाइलिश मोबाइल फोन में दमदार कैमरे के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जा रहे हैं और इसकी कीमत भी काफी कम है.
Realme C33 Price in India
Realme C33 की कीमत 10 हजार रुपये से भी कम है और इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदा जा सकता है. रियलमी के इस फोन के 32GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन को 8,999 रुपये की कीमत पर और 64GB वाले वेरिएंट को 9,999 रुपये की कीमत पर फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है. इसकी सेल 12 सितंबर, 2022 को दोपहर 12 बजे से, फ्लिपकार्ट पर शुरू कर दी जाएगी.
Realme C33 Specifications
Realme C33 में आपको 6.5-इंच का एचडी+ डिस्प्ले, 120Hz का टच सैंपलिंग रेट, 88.7% का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 400nits की पीक ब्राइटनेस दी जा रही है. Unisoc T612 चिपसेट पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन में 4GB तक RAM और 64GB तक का स्टोरेज दिया जा रहा है और ये दो स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध किया जाएगा. फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है.
5000mAh की बैटरी और 10W के चार्जिंग सपोर्ट वाले Realme C33 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमेरी सेंसर और 0.3MP का सेकेंडरी सेंसर शामिल है. ये फोन 5MP के सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है. चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.