Ceiling Fans: भारत में 3 और पश्चिमी देशों में 4 ब्लेड वाले पंखे क्यों होते हैं इस्तेमाल? क्या आप जानते हैं इसके पीछे का लॉजिक, आज जान लीजिए वजह
Ceiling Fans in India: क्या आपने कभी सोचा है कि भारत में आखिरकार ज्यादातर लोग 3 ब्लेड वाले पंखे ही क्यों इस्तेमाल करते हैं, जबकि पश्चिमी देशों में 4 ब्लेड वाले पंखे यूज होते हैं. आखिर इसके पीछे का लॉजिक क्या है.
Trending Photos

Reason to use 3 Blade Fan in India: भारत एक गरम जलवायु वाला देश हैं. यहां पर शायद ही कोई घर ऐसा होगा, जहां पर छत में लगे हुए पंखे न हो. आपने शायद कभी इस तथ्य पर ध्यान दिया है कि हमारे देश के अधिकतर घरों में 3 ब्लेड वाले पंखे लगे होते हैं. जबकि पश्चिमी देशों में 4 ब्लेड वाले सीलिंग फैन इस्तेमाल होते हैं. आखिर दोनों जगह अलग-अलग ब्लेड वाले पंखे क्यों इस्तेमाल होते हैं. इसके पीछे क्या लॉजिक हो सकता है.