Zoom पर लोकल के साथ क्लाउड (Cloud) रिकॉर्डिंग का विकल्प मिलता है. डिफॉल्ट रूप से केवल होस्ट ही मीटिंग्स (Meetings) को रिकॉर्ड कर सकता है, जब तक कि वह अन्य पार्टिसिपेंट्स को रिकॉर्डिंग (Recording) के लिए एक्सेस नहीं देता है.
Trending Photos
नई दिल्ली: Zoom Meetings के दौरान अगर आप बाद के लिए ऑडियो रिकॉर्ड (Audio Record) रखना चाहते हैं, तो यह काफी आसान है. आप मीटिंग्स में शामिल होने वाले हर व्यक्ति का अलग से ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. इससे आपको बेहतर ऑडियो क्वालिटी (Audio Quality) भी मिलेगी. आइए जानते हैं कैस हर व्यक्ति का अलग-अलग ऑडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है...
Zoom पर लोकल के साथ क्लाउड (Cloud) रिकॉर्डिंग का विकल्प मिलता है. डिफॉल्ट रूप से केवल होस्ट ही मीटिंग्स (Meetings) को रिकॉर्ड कर सकता है, जब तक कि वह अन्य पार्टिसिपेंट्स को रिकॉर्डिंग (Recording) के लिए एक्सेस नहीं देता है. वैसे, अलग से ऑडियो रिकॉर्ड (Audio Record) करने का यह भी फायदा है कि आपको न सिर्फ बेहतर ऑडियो क्वालिटी मिलती है, बल्कि नॉइज (Noises) को भी रिमूव कर पाएंगे.
ऐसे करें रिकॉर्डिंग
1.Zoom Video Call के दौरान हर व्यक्ति को अलग से रिकॉर्ड करने के लिए कंप्यूटर (Computer) पर जूम (Zoom) को ओपन करें.
2. इसके बाद सेटिंग्स को ओपन करने के लिए गियर आइकन (Gear Icon) पर क्लिक करें, जो आपको टॉप में दायीं तरफ कॉर्नर में मिलेगा.
3. अब आप बायीं तरफ साइडबार से रिकॉर्डिंग (Recording) का चयन करें.
4.यहां पर Record a separate audio file for each participant who speaks वाले बॉक्स पर क्लिक करें.
5.बस अगली बार जब आप कोई मीटिंग रिकॉर्ड करते हैं, तो जूम (Zoom) सभी बोलने वाले पार्टिसिपेंट के लिए अलग-अलग ऑडियो फाइल्स (Audio Files) रिकॉर्ड रखेगा. मीटिंग समाप्त होने के बाद रिकॉर्डिंग फोल्डर ओपन करें. यहां आपको प्रत्येक पार्टिसिपेंट्स के ऑडियो ट्रैक वाला Audio Record नाम का एक फोल्डर मिलेगा, जिसमें ऑडियो फाइल पार्टिसिपेंट के नाम से होगा.
VIDEO