64MP कैमरे वाला Redmi Note 8 Pro हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Advertisement
trendingNow1569131

64MP कैमरे वाला Redmi Note 8 Pro हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Redmi Note 8 Pro में 64 मेगापिक्सल का सैमसंग  ISOCELL Bright GW1 सेंसर दिया गया है. इस कैमरे की मदद से लो लाइट कंडीशन में भी बेहतर क्वालिटी की फोटो  क्लिक की जा सकती है. 

फोटो साभार ट्विटर.

नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर शाओमी (Xiaomi) की सब ब्रांड रेडमी (Redmi) ने चीन में Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro से पर्दा उठाया. यह विश्व का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है. इसके अलावा Redmi TV और RedmiBook 14 को भी लॉन्च किया गया.

Redmi Note 8 Pro में 64 मेगापिक्सल का सैमसंग  ISOCELL Bright GW1 सेंसर दिया गया है. इस कैमरे की मदद से लो लाइट कंडीशन में भी बेहतर क्वालिटी की फोटो  क्लिक की जा सकती है. इस फोन में चार कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी सेंसर के अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है.

अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसकी स्क्रीन 6.53 इंच है, जिसका रिजॉल्यूशन  1080x2340 पिक्सल है. यह डिवाइस कोरिल्ला ग्लास 5 से पूरा कवर्ड है. इस स्मार्टफोन में  Helio Mediatek G90T प्रोसेसर लगा हुआ है. यह रेडमी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें लिक्विड कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. कूलिंग सिस्टम की मदद से लगातार गेम खेलने के बावजूद फोन हीट नहीं होता है. इस स्मार्टफोन की बैटरी कैपेसिटी 4500 mAh है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसके अलावा यह USB Type-C को भी सपोर्ट करता है.

Redmi Note 8 Pro की कीमत
कीमत की बात करें तो Redmi Note 8 Pro के 6GB+64GB  वेरिएंट की कीमत 14000 रुपये, 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 16000 रुपये के आसपास और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 18000 रुपये के करीब है.

Redmi Note 8 कीमत और फीचर्स
Redmi Note 8 में 48 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL GM2 प्राइमरी सेंसर दिया गया है. क्वॉड कोर कैमरा सेटअप में तीन अन्य कैमरे 8MP+2MP+2MP के हैं. सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल है. इसकी स्क्रीन 6.39 इंच है. इसमें भी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है. इस स्मार्टफोन के 3 वेरिएंट को लॉन्च किया गया है. 4जीबी रैम के साथ इंटर्नल मेमोरी 64जीबी जिसकी कीमत करीब 10000 रुपये है. 6जीबी रैम के साथ इंटर्नल मेमोरी 64जीबी है जिसकी कीमत 12000 रुपये के आसपास है. वहीं, 6जीबी रैम और 128जीबी इंटर्नल मेमोरी की कीमत 13999 रुपये है.

Trending news