एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पिछले 6 सालों में डेटा 95 फीसदी तक सस्ता हुआ है. इसमें रिलायंस जियो का बहुत बड़ा योगदान है.
Trending Photos
नई दिल्ली: इसमें कोई दो राय नहीं है कि Reliance Jio के आने के बाद भारत में टेलीकॉम मार्केट पूरी तरह बदल गया है. इसका जिक्र कई रिपोर्ट में किया जा चुका है. पिछले दिनों एक रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले 6 सालों में भारत में डिजिटल क्रांति आई है. इसमें Jio की बहुत बड़ी भूमिका रही है. क्रांति का नतीजा यह है कि 6 सालों में डेटा 95 फीसदी तक सस्ता हो गया है. वर्तमान में हर कंपनी के मुकाबले जियो डेटा देने के मामले में आगे है. मार्केट में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए रिलायंस जियो ने अपने सभी पुराने प्लान को अपडेट किया है. इसके तहत हर प्लान में डेटा लिमिट बढ़ा दिया गया है. Reliance Jio का प्लान 19 रुपये से शुरू होता है जो 9999 रुपये तक है.
पहले 149 रुपये, 349 रुपये, 399 रुपये, 449 रुपये और 1699 रुपये के प्लान में कस्टमर को रोजाना 1 जीबी डेटा मिलता था. अब इन सभी प्लान को अपडेट कर दिया गया है और रोजाना 1.5जीबी डेटा मिल रहा है. इन प्लान की वैलिडिटी- 28 दिन, 70 दिन, 84 दिन, 91 दिन और 365 दिन है. सभी प्लान में रोजाना 100 SMS मुफ्त है. इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा है. रोजाना डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद 64kbps की स्पीड से इंटरनेट काम करता रहेगा.
Jio की वजह से संभव हो पाया 'डिजिटल इंडिया', 5 सालों में डाटा 95 फीसदी सस्ता हुआ
1 जीबी से 1.5 जीबी रोजाना डेटा
पहले 198 रुपये, 398 रुपये, 448 रुपये और 498 रुपये के प्लान में रोजाना 1.5जीबी डेटा मिलता था. अब इन प्लान्स के तहत रोजाना 2जीबी डेटा मिल रहा है. इन प्लान्स की वैलिडिटी- 28 दिन, 70 दिन, 84 दिन और 91 दिन है. सभी प्लान्स में रोजाना 100 SMS मुफ्त हैं. इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा है. रोजाना डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद 64kbps की स्पीड से इंटरनेट काम करता रहेगा.
पहले 2जीबी अब 3जीबी रोजाना डेटा
पहले 299 रुपये के प्लान पर रोजाना 2 जीबी डेटा मिलता था. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की थी. अब इसके तहत रोजाना 3 जीबी डेटा मिलता है. इसी तरह 509 रुपये के प्लान में पहले रोजाना 3जीबी डेटा 28 दिनों के लिए मिलता था. अब रोजाना 4 जीबी डेटा मिल रहा है. सभी प्लान्स में रोजाना 100 SMS मुफ्त हैं. इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा है. रोजाना डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद 64kbps की स्पीड से इंटरनेट काम करता रहेगा.