Russia Ukraine News: रूस ने पांच दिन पहले यूक्रेन पर हमले का ऐलान किया था और वो हमला अभी भी चल रहा है. पूरी दुनिया रूस के इस कदम से स्तब्ध है और कई देश अपनी तरह से जो मदद करना चाहते हैं, कर रहे हैं. गूगल (Google) ने भी हाल ही में एक बड़ा कदम उठाया है, आइए जानते हैं कि ये कदम क्या है..
Trending Photos
नई दिल्ली. पूरा विश्व रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध से स्तब्ध है. पिछले पांच दिनों से रूस का यूक्रेन पर मिलिटरी ऑपरेशन जारी है जिसमें मिसाइल और बॉम्ब से हमले चल रहे हैं. मेट्रो स्टेशन और सबवे में छुपे लोगों की स्थिति काफी खराब है और ऐसे में कई देशों से लोग अपनी तरह से यूक्रेन वासियों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच, ऐल्फाबेट इंक के गूगल (Google) ने भी एक कदम उठाया है और अपने बड़े फैसले का ऐलान किया है..
रविवार यानी 27 फरवरी को गूगल ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने यूक्रेन में कुछ समय के लिए अपने नैवीगेशन ऐप, गूगल मैप्स (Google Maps) के कुछ फंक्शन्स को डिसेबल कर दिया है. गूगल मैप्स के जिन फंक्शन्स की बात हो रही है, वो यूक्रेन में रियल-टाइम ट्रैफिक की जानकारी देते हैं और यह भी बताते हैं कि वहां की अलग-अलग लोकेशन्स, जैसे रेस्टोरेंट, स्टोर्स आदि में कितनी भीड़ है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल ने अपने इस कदम के पीछे का कारण भी बताया है. रिपोर्ट्स के हिसाब से गूगल ने ये कदम यूक्रेन की जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है. उनका कहना है कि कंपनी ने यूक्रेन की स्थानीय प्राधिकरण से बात करके ये कदम उठाया है, ताकी वहां के लोग सुरक्षित रह सकें और उन्हें लगातार ट्रैक न किया जा सके. गूगल और अन्य टेक कंपनियों ने यह कहा है कि उनकी कोशिश रहेगी कि वे हर वो काम करें जिससे यूक्रेन के लोगों की सुरक्षा का शयन रखा जा सके.
आपको बता दें कि पिछले चार दिनों से रूस का यूक्रेन पर ‘स्पेशल ऑपरेशन’ चल रहा है जिसमें यूक्रेन पर लगातार मिसाइलें और बॉम्ब गिराए जा रहे हैं. इस हमले के चलते करीब 400,000 लोग, जिसमें ज्यादातर महिलायें और बच्चे हैं, आस-पास के देशों में भाग गए हैं और अभी ऐसे हजारों लोग हैं, जो यूक्रेन में ही फंसे हुए हैं.