Trending Photos
Samsung Big TV Festival: भारत का सबसे भरोसेमंद इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग अपने बिग TV फेस्टिवल के साथ एक बार फिर हाजिर है ताकि शानदार ऑफरों के साथ त्योहारों की आपकी मस्ती को और ज्यादा आनंददायक बनाया जा सके. त्योहारों के माहौल में रोमांच को और बढ़ाते हुए सैमसंग बिग TV फेस्टिवल देश भर में कंज्यूमर्स को सैमसंग के प्रीमियम, बड़ी स्क्रीन वाले नियो QLED 8K, नियो QLED, QLED, द फ्रेम और क्रिस्टल 4K UHD टेलीविजन और द फ्रीस्टाइल प्रोजेक्टर पर सुनिश्चित उपहार पेश करेगा.
31 अक्टूबर तक है ऑफर
सीमित अवधि का यह ऑफर 31 अक्टूबर 2022 तक उपलब्ध होगा जहां कंज्यूमर्स को 55-इंच और उससे ज्यादा स्क्रीन वाले चुनिंदा TV पर मुफ्त में Galaxy S22 Ultra, Galaxy A32, Galaxy A03 और Samsung Slimfit Cam मिलेगा. ये आकर्षक डील सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप और सभी प्रमुख रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होंगे. सैमसंग 20,000 रुपये तक अतिरिक्त कैशबैक और ICICI बैंक, कोटक बैंक और RBL जैसे अग्रणी बैंकों की ओर से 990 रुपये तक की कम रकम से शुरू होने वाली आसान मासिक किस्तों की सुविधा भी उपलब्ध करा रहा है.
98-इंच वाला टीवी खरीदा तो Galaxy S22 Ultra
जो कंज्यूमर 98-इंच नियो QLED TV खरीदेंगे उन्हें 5-साल वारंटी और 10-साल की नो स्क्रीन बर्न-इन वारंटी के साथ 1,09,999 रुपये मूल्य का फ्लैगशिप Galaxy S22 Ultra मुफ्त मिलेगा. कंज्यूमर्स को 85-इंच और 75-इंच नियो QLED 8K मॉडलों की खरीद पर एक Galaxy S22 Ultra और एक अतिरिक्त 5-साल की वारंटी मिलेगी.
हर टीवी पर कोई न कोई ऑफर
कंज्यूमर्स को 65-इंच के नियो QLED 8K TV, 85-इंच, 75-इंच, 65-इंच और 55-इंच के नियो QLED TV, 85-इंच, 75-इंच, 65-इंच के QLED TV, 75-इंच और 85-इंच के क्रिस्टल 4K UHD TV और 75-इंच के द फ्रेम TV की खरीद पर 21,490 रुपये मूल्य का गैलेक्सी A32 मिलेगा. जो उपभोक्ता 65-इंच का द फ्रेम TV या 55-इंच का QLED TV खरीदेंगे, उन्हें 9,499 रुपये मूल्य का गैलेक्सी A03 मिलेगा. साथ ही जो कंज्यूमर 50-इंच नियो QLED TV या 55-इंच QLED TV के साथ अपने टेलीविजन को अपग्रेड करना चाहते हों, उन्हें कॉम्प्लिमेंटरी 8,990 रुपये मूल्य का सैमसंग स्लिम फिट कैम मिलेगा. ऑफर अवधि के दौरान 13,900 रुपये के एक फ्रीस्टाइल बैटरी बेस और 2,000 रुपये मूल्य के एक फ्रीस्टाइल स्किन कवर के साथ द फ्रीस्टाइल प्रोजेक्टर एक पैकेज में मिलेगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर