Galaxy F02s को लो-बजट रेंज सैगमेंट में लॉन्च किया गया है. इस फोन की कीमत 8,999 रुपये से शुरू है. इसमें 5000mAh की बैटरी, 13MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर जैसे फीचर मिलेंगे. स्मार्टफोन में एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरियन कंपनी सैमसंग हर महीने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है. इस महीने भी कंपनी ने ये सिलसिला जारी रखा है. कंपनी ने आज Samsung Galaxy F12 और Samsung Galaxy F02s स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए. ये दोनों ही बजट स्मार्टफोन्स हैं. ये फोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट में बेचे जा रहे हैं.
Galaxy F02s को लो-बजट रेंज सैगमेंट में लॉन्च किया गया है. इस फोन की कीमत 8,999 रुपये से शुरू है. इसमें 5000mAh की बैटरी, 13MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर जैसे फीचर मिलेंगे. स्मार्टफोन में एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा रहा है.
Samsung Galaxy F12 के फीचर्स और कीमत
Galaxy F12 स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये है. नया फोन 48MP कैमरा और 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आ रहा है. इस डिवाइस में 6000mAh की दमदार बैटरी और Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है.
Samsung Galaxy F12: स्पेसिफिकेशन्स
हमारी सहयोगी वेबसाइट bgr.in के मुताबिक सैमसंग के इस फोन में 6.5-inch का डिस्प्ले मिल रहा है, जो Infinity-V नॉच डिजाइन के साथ आएगा. फोन की स्क्रीन HD+ रेजलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट वाली है. डिवाइस का बैक पैनल स्कॉयर शेप कैमरा मॉड्यूल है, जिसका मेन लेंस 48MP का Samsung GM2 सेंसर है. इसके अलावा फोन में तीन अन्य सेंसर भी मिलेंगे. कैमरा मॉड्यूल के नीचे एलईडी फ्लैश दिया गया है. स्मार्टफोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ रहा है. फोन में नीचे स्पीकर ग्रील, USB-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक होल मिलेगा. इसमें 6000mAh की बैटरी और Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: WhatsApp पर आ रहा कमाल का New Feature, फोन से कनेक्ट किए बगैर भी चलेगा ऐप
Galaxy F02s के स्पेसिफिकेशन्स
Galaxy F02s स्मार्टफोन में 6.5-inch का HD+ Infinity-V स्टाइल नॉच डिस्प्ले मिल रहा है. फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है. डिवाइस 13MP के मेन लेंस वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. डिवाइस से रियर साइड में रेक्टेंगुलर शेप वाला कैमरा मॉड्यूल है. यह फोन Snapdragon 450 चिपसेट के साथ लॉन्च होगा.