Samsung ने लॉन्च किया 6000mAH की बैटरी वाला Samsung Galaxy M21, जानिए कीमत, ऑफर्स और धांसू फीचर्स
Advertisement
trendingNow1947119

Samsung ने लॉन्च किया 6000mAH की बैटरी वाला Samsung Galaxy M21, जानिए कीमत, ऑफर्स और धांसू फीचर्स

सैमसंग ने भारत में सैमसंग गैलेक्सी एम21 2021 एडीशन लॉन्च कर दिया है. गैलेक्सी एम21 पिछले साल लॉन्च हुआ था, इस साल इसका अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च किया गया है. इस फोन का सीधा-सीधा मुकाबला रेडमी नोट 10 और रियलमी नारजो 30 से होगा. सबसे खास इसकी बैटरी है.

Samsung ने लॉन्च किया 6000mAH की बैटरी वाला Samsung Galaxy M21, जानिए कीमत, ऑफर्स और धांसू फीचर्स

Samsung Galaxy M21 2021 Edition: सैमसंग ने भारत में सैमसंग गैलेक्सी एम21 2021 एडीशन लॉन्च कर दिया है. गैलेक्सी एम21 पिछले साल लॉन्च हुआ था, इस साल इसका अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च किया गया है. इस फोन का सीधा-सीधा मुकाबला रेडमी नोट 10 और रियलमी नारजो 30 से होगा. सबसे खास इसकी बैटरी है. यह फोन 6000mAH की दमदार बैटरी के साथ आता है. आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स, ऑफर्स और कीमत...

  1. भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M21 2021 Edition
  2. यह फोन 6000mAH की दमदार बैटरी के साथ आता है.
  3. फोन का सीधा-सीधा मुकाबला रेडमी नोट 10 और रियलमी नारजो 30 से होगा.

Samsung Galaxy M21 2021 Edition के फीचर्स

फोन को दो वैरिएंट 4 जीबी रैम + 64 जीबी और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया गया है. यह फोन आर्कटिक ब्लू और चारकोल ब्लैक कलर ऑप्शन में आया है. यह फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित One UI Core  पर चलता है, जो कि सैमसंग गैलेक्सी एम21 के एंड्रॉयड 10 का अपग्रेड है.

Samsung Galaxy M21 2021 Edition की कीमत और ऑफर्स

यह फोन आप अमेजन पर खरीद सकते हैं. 26 जुलाई रात 12 बजे से Prime Day सेल के हिस्से के तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा. 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये रखी गई है, तो वहीं 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,499 रुपये होगी. अमेजन के अलावा यह फोन आप सैमसंग डॉट कॉम और अन्य ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. अगर आप इस फोन को HDFC बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीददते हैं, तो आपको 10 परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा. 

Samsung Galaxy M21 2021 Edition का कैमरा

Samsung Galaxy M21 2021 Edition में 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा मौजूद है.

Samsung Galaxy M21 2021 Edition के स्पेसिफिकेशन्स

फोन में 6.4-इंच फुल-HD+ सुपर AMOLED इनफिनिटी-U डिस्प्ले दिया गया है. फोन में Mali-G72 MP3 GPU और 6GB तक LPDDR4x रैम के साथ ऑक्टा-कोर Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी बैटरी 6,000mAh की है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

Trending news