आज लॉन्च होगा सबसे सस्ता Samsung Galaxy M02, जानें कौन से Features हैं खास
Advertisement
trendingNow1840202

आज लॉन्च होगा सबसे सस्ता Samsung Galaxy M02, जानें कौन से Features हैं खास

लीक रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy M02 स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप होगा. Samsung Galaxy M02 स्मार्टफोन के रियर पर 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है. सैमसंग के इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं इस मॉडल में 3GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी होने की उम्मीद है.

आज लॉन्च होगा सबसे सस्ता Samsung Galaxy M02, जानें कौन से Features हैं खास

नई दिल्ली: भले बजट में ये ऐलान हुआ हो कि अगले वित्तीय वर्ष से मोबाइल फोन्स महंगे हों जाएंगे, लेकिन आपके पास अभी भी कम कीमत में हैंडसेट खरीदने का मौका है. कोरियन कंपनी सैमसंग (Samsung) आज अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. आइए बताते हैं क्या होंगे फीचर्स और कीमत.

  1. आ रहा सैमसंग के बेहद सस्ता फोन
  2. 7 हजार रुपये से भी कम होगी कीमत
  3. जानें क्या होंगे फीचर्स

1 बजे होगा लॉन्च

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारतीय समय के अनुसार आज दोपहर 1 बजे सैमसंग (Samsung) इस नए फोन को लॉन्च कर सकती है. कंपनी का दावा है कि बेहद कम कीमत होने के बावजूद इसमें बेहद जबर्दस्त फीचर्स दिए जाएंगे.

Sansumg Galaxy M02 के फीचर्स

लिस्टिंग के मुताबिक इस मॉडल के Samsung Galaxy M02 स्मार्टफोन में इंफीनिटी-V नॉच के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले है. वहीं इसमें HD+ रेजोलूशन दिया जाएगा. और गहराई से देखें तो फोन में मौजूद फोटो देख इसके लुक का अंदाजा लगाया जा सकता है. एक अनुमान के मुताबिक इस स्मार्टफोन में थिक-साइज्ड चिन दी जाएगी.

कैमरा भी है जबर्दस्त

वहीं ऐसी ही एक लीक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी M02 स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप होगा. Samsung Galaxy M02 स्मार्टफोन के रियर पर 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है. सैमसंग के इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं इस मॉडल में 3GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी होने की उम्मीद है.

क्या होगी कीमत

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नए Sansumg Galaxy M02 की कीमत मात्र 7 हजार रुपये के आसपास ही रखी जाएगी.

5000mAh की बैटरी

अमेजन लिस्टिंग के मुताबिक इस गैलेक्सी M02 मॉडल में 5,000 mAh की बैटरी होगी. 

ये भी पढ़ें: मरे हुए लोगों से भी कर पाएंगे Chatting, सुनने में अजीब लगे लेकिन ये हकीकत होने जा रहा है

उल्लेखनीय है कि 1 फरवरी को स्मार्टफोन निर्माता कंपनी itel ने भी एक सस्ता हैंडसेट A47 लॉन्च किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक itel के नए A47 स्मार्टफोन की कीमत 5,499 रुपये रखी गई है. इस नए फोन की सेल 5 फरवरी से ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर शुरू होगी.

VIDEO

Trending news