Samsung अपने 8 डिवाइस में दे रहा Instant Slow-mo Feature, लाया था Galaxy AI के साथ
Advertisement
trendingNow12111258

Samsung अपने 8 डिवाइस में दे रहा Instant Slow-mo Feature, लाया था Galaxy AI के साथ

सैमसंग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके कई उपयोगी सॉफ्टवेयर फीचर्स पेश किए हैं. इनमें से एक फीचर है 'इंस्टेंट स्लो-मो'. यह किसी भी सामान्य वीडियो को धीमी गति वाले वीडियो में बदल सकता है. 

 

Samsung अपने 8 डिवाइस में दे रहा Instant Slow-mo Feature, लाया था Galaxy AI के साथ

नया गैलेक्सी S24 सीरीज भले ही कुछ अच्छे हार्डवेयर अपग्रेड के साथ आया है, लेकिन इन स्मार्टफोन्स की सबसे खास बात गैलेक्सी AI है. सैमसंग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके कई उपयोगी सॉफ्टवेयर फीचर्स पेश किए हैं. इनमें से एक फीचर है 'इंस्टेंट स्लो-मो'. यह किसी भी सामान्य वीडियो को धीमी गति वाले वीडियो में बदल सकता है. अच्छी खबर यह है कि यह फीचर अब कुछ पुराने फोन और टैबलेट्स में भी मिलने की पुष्टि हो गई है.

जिज्मोचाइना की खबर के मुताबिक, ऑफिशियल कम्यूनिटी पोस्ट पर सैमसंग ने पुष्टि की है कि "इंस्टेंट स्लो-मो" फीचर इन पुराने फोन और टैबलेट्स में भी उपलब्ध होगा:

- Galaxy S23 Ultra
- Galaxy S23 Plus
- Galaxy S23
- Galaxy Z Fold 5
- Galaxy Z Flip 5
- Galaxy Tab S9 Ultra
- Galaxy Tab S9 Plus
- Galaxy Tab S9

सैममोबाइल के मुताबिक, सैमसंग ने बताया है कि 'इंस्टेंट स्लो-मो' फीचर जल्द ही और भी ज्यादा वीडियो के साथ काम करेगा. अभी ये सिर्फ 720p से 8K रिजॉल्यूशन वाले 8-बिट वीडियो के लिए ही है. अभी ये सिर्फ .mp4 फाइल फॉर्मेट को सपोर्ट करता है, लेकिन जल्द ही ये 10-बिट वीडियो, 480p रेजोल्यूशन और .mov फाइल फॉर्मेट के साथ भी काम करेगा.

सैमसंग का कहना है कि उनका नया "इंस्टेंट स्लो-मो" फीचर अभी सिर्फ तेज प्रोसेसर वाले फोन पर ही चलेगा, जैसे कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 या उससे भी नए चिप वाले फोन. तो पुराने फोन और टैबलेट पर इसकी उम्मीद न करें. यह फीचर जिन फोन पर चलेगा, उन्हें अपडेट मिलने वाला है. उम्मीद है ये अपडेट 2024 के पहले छह महीनों में आ जाएगा.

Trending news