फोन पर 1 एक दबाते ही अकाउंट से कट गए 2 लाख, साइबर क्राइम का अब तक का सबसे अनोखा मामला, पुलिस भी हैरान
Advertisement
trendingNow12624325

फोन पर 1 एक दबाते ही अकाउंट से कट गए 2 लाख, साइबर क्राइम का अब तक का सबसे अनोखा मामला, पुलिस भी हैरान

IVR Phone Call Scam: बेंगलुरु से अब तक का सबसे अनोखा साइबर क्राइम सामने आया है, जहां 57 साल की एक महिला ने एक नकली आईवीआर कॉल के झांसे में आकर 2 लाख रुपये गंवा दिए. आइए आपको बताते हैं कि यह फ्रॉड कैसे हुआ. 

फोन पर 1 एक दबाते ही अकाउंट से कट गए 2 लाख, साइबर क्राइम का अब तक का सबसे अनोखा मामला, पुलिस भी हैरान

Fake Call Scam: आपने ऑनलाइन फ्रॉड के कई मामले देखे होंगे. स्कैमर्स अलग-अलग तरीकों से लोगों के साथ धोखाधड़ी करने की कोशिश करते हैं. लेकिन, बेंगलुरु से अब तक का सबसे अनोखा साइबर क्राइम सामने आया है, जहां 57 साल की एक महिला ने एक नकली आईवीआर कॉल के झांसे में आकर 2 लाख रुपये गंवा दिए. महिला को वो कॉल एक नेशनलाइज्ड बैंक से आया था. आइए आपको इस फ्रॉड के बारे में डिटेल में बताते हैं. 

दोपहर को आया कॉल
महिला ने पुलिस को बताया कि उन्हें 20 जनवरी को दोपहर करीब 3.55 बजे 01412820071 नंबर से कॉल आया. उन्हें लगा कि कॉल SBI बैंक से है क्योंकि यह नाम फोन की स्क्रीन पर डिस्प्ले हो रहा है और उनका अकाउंट भी उसी बैंक में है. इसलिए उन्हें लगा कि फोन उन्हीं के बैंक से आया था. आईवीआर कॉल में इंग्लिश में कहा गया कि आपके अकाउंट से 2 लाख रुपये दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर हो रहे हैं. अगर ये ट्रांजेक्शन आपने किया है तो 3 दबाएं, अगर नहीं किया है तो 1 दबाएं. 

1 दबाते ही अकाउंट से कट गए पैसे 
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने बताया "मैं ये सुनकर हैरान रह गई क्योंकि मैंने ऐसा कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया था. मैंने कोई नंबर नहीं दबाया. आवाज फिर से आई कि मैंने कोई जवाब नहीं दिया. मैं कंफ्यूज हो गई. तीन बार ऐसा होने के बाद मैंने 1 दबाया क्योंकि मैंने ट्रांजेक्शन नहीं किया था. इसके तुरंत बाद दूसरी आवाज आई कृपया अपने बैंक जाएं और मैनेजर से तुरंत संपर्क करें. इसके बाद कॉल कट गया."

महिला ने बताया "मैंने चेक किया तो देखा कि अकाउंट में 2 लाख रुपये कम हैं. मैं तुरंत बैंक गई और मैनेजर से बात की. मैनेजर ने मुझे साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करके शिकायत करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि वो ट्रांजेक्शन कैंसिल करने या स्कैमर के अकाउंट से पैसे फ्रीज करने के लिए लिखेंगे. मैंने साइबर हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई और बैंक से निकलने के बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई." पुलिस ने आईटी एक्ट और आईपीसी धारा 318 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. 

यह भी पढ़ें - क्या गेम चेंजर होगा iPhone 17 Air? मिल सकते हैं ऐसे फीचर्स जो आपने सपने में भी नहीं सोचे होंगे!

अब तक का अजीब मामला 
एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने कहा आमतौर पर आईवीआर कॉल में स्कैमर लोगों से उनके डेबिट कार्ड के आखिरी चार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, या जन्मतिथि, ईमेल आईडी, या वो जानकारी मांगते हैं जो ऑनलाइन बैंकिंग के लिए जरूरी होती है. जैसे ही पीड़ित जानकारी देता है, पैसे निकाल लिए जाते हैं. बिना जानकारी दिए सिर्फ 3 या 1 या 9 दबाने से पैसे निकालना मुमकिन नहीं है. 

यह भी पढ़ें - मार्केट हिलाने की तैयारी में Elon Musk, WhatsApp के बाद X से भी कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट

उन्होंने कहा इस मामले में लगता है कि पीड़िता कुछ बातें छुपा रही हैं. शायद उन्होंने आवाज सुनकर कुछ जानकारी दी होगी जिससे उनके अकाउंट से पैसे निकाले गए. अगर वो कुछ नहीं छुपा रही हैं, तो ये हमारे लिए बिलकुल नया है. जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी. 

Trending news