Smartphone Signal Boosting: स्मार्टफोन का सिग्नल चला जाना या जरूरत से कम आना, ये सब अब पुरानी बातें हो चुकी हैं क्योंकि ये डिवाइस बेहद दमदार है जो सिग्नल को एक्स्टेंड कर देता है.
Trending Photos
Signal Extender Device: ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर्स नेटवर्क कम हो जाने या फिर नेटवर्क चले जाने की समस्या से जूझते हैं और यह उस दौरान सबसे ज्यादा होता है जब आप अपने घर में होते हैं और इंटरनेट चला रहे होते हैं यह किसी से कॉल पर बातचीत कर रहे होते हैं, ऐसे में नेटवर्क चला जाए या स्लो हो जाए तो आपको काफी समस्या होती है. ऐसा ना हो इसके लिए लोग या तो घर से बाहर निकल आते हैं या फिर घर के किसी ऐसे कमरे में बैठते हैं जहां पर नेटवर्क आ रहा होता है. ऐसा बार-बार कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन आप चाहे तो इस समस्या को पूरी तरह से खत्म कर सकते हैं. दरअसल मार्केट में कैसा डिवाइस आ गया है जो आपके स्मार्टफोन नेटवर्क को पलक झपकते ही पोस्ट कर देता है जिससे न सिर्फ आप हाई स्पीड इंटरनेट का मजा ले सकते हैं बल्कि बिना कॉल ड्रॉप के कॉलिंग भी कर सकते हैं. यह डिवाइस इतना दमदार है जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. अगर आप भी अपने घर में इस समस्या से जूझते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि यह डिवाइस कौन सा है और कैसे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
कौन सा है यह डिवाइस
हम जिस डिवाइस के बारे में बात कर रहे हैं उसे स्मार्टफोन सिग्नल एक्सटेंडर कहते हैं, इसे सिग्नल बूस्टर डिवाइस भी कहा जाता है. दरअसल यह डिवाइस आपको घर में लगाना होता है इसके बाद यह डिवाइस स्लो पड़ चुके स्मार्टफोन नेटवर्क को पलक झपकते ही बढ़ा देता है और इसकी वजह से आप हाई स्पीड में इंटरनेट चला पाते हैं, बिना रुकावट के कॉलिंग कर सकते हैं और दोस्तों यारों से वीडियो कॉल पर अच्छी तरह से बात कर सकते हैं. अगर आप इस डिवाइस को लगवाना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक दमदार प्रोडक्ट साबित हो सकता है.
कितनी है कीमत और कैसे करते हैं इस्तेमाल
आपको बता दें कि नेटवर्क एक्सटेंडर डिवाइस मार्केट में अलग-अलग रेंज और अलग-अलग कीमत में उपलब्ध है और आप इसे अपनी जरूरत और अपने घर के स्पेस के हिसाब से खरीद सकते हैं. अगर आप ज्यादा रेंज में नेटवर्क को बूस्ट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. इस डिवाइस की शुरुआती कीमत तकरीबन ₹3000 है जो कि ₹10000 से लेकर ₹100000 तक भी जाती है. अगर आप अपने घर में इंटरनेट अच्छी तरह से चलाना चाहते हैं या फिर कॉलिंग अच्छी तरह से करना चाहते हैं तो यह डिवाइस आपके बड़े काम आ सकता है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे