अपने नाम से Ringtone बनाने का मिल गया जुगाड़! इन 6 स्टेप्स से होगा काम; लोग भी पूछेंगे- कैसे किया...
Advertisement
trendingNow11590066

अपने नाम से Ringtone बनाने का मिल गया जुगाड़! इन 6 स्टेप्स से होगा काम; लोग भी पूछेंगे- कैसे किया...

Ringtone Maker: नाम वाली रिंगटोन को सुनकर हम भी ऑनलाइन ढूंढने लगते हैं कि हमारे नाम से रिंगटोन कहां मिलेगी. लेकिन इतनी आसानी से खुद के नाम की रिंगटोन नहीं मिलती है. दो तरीकों से बड़ी आसानी से रिंगटोन को बनाया जा सकता है. आइए जानते हैं...

 

अपने नाम से Ringtone बनाने का मिल गया जुगाड़! इन 6 स्टेप्स से होगा काम; लोग भी पूछेंगे- कैसे किया...

How To Make Ringtone: एक जमाना था जब रिंगटोन्स का खूब चलन था. कोई भी गाना ट्रेंड करता था तो उसकी रिंगटोन को बनाकर फोन में सेट कर दिया जाता था. कई बार हम किसी अनजान के फोन की रिंगटोन सुनते हैं और ढूंढते हैं कि कहां से इसको पाया जा सकता है. कई बार तो हम ऐसी रिंगटोन भी सुनते हैं जहां सामने वाले का नाम सुनाई देता है. नाम वाली रिंगटोन को सुनकर हम भी ऑनलाइन ढूंढने लगते हैं कि हमारे नाम से रिंगटोन कहां मिलेगी. लेकिन इतनी आसानी से खुद के नाम की रिंगटोन नहीं मिलती है. दो तरीकों से बड़ी आसानी से रिंगटोन को बनाया जा सकता है. आइए जानते हैं...

App से तैयार करें रिंगटोन

- प्ले स्टोर पर FDMR – Name Ringtones Maker App सर्च करें.
- इस ऐप की मदद से अपने नाम की MP3 में रिंगटोन को बनाया जा सकता है. 
- इंस्टॉल हुए ऐप को ओपन करें.
- यूजर्स को ऑडियो कनवर्टर भी मिलेगा. यह ऐप सभी फॉर्मेट को सपोर्ट करता है.
- अपने नाम के ऑडियो को रिकॉर्ड करें. गानों के फाइल को भी इसमें एड किया जा सकता है.
- रिंगटोन सामने आने पर उसको सेव कर लें.

वेबसाइट से बनाएं रिंगटोन

- कई थर्ड पार्टी ऐप्स हैं, जहां से रिंगटोन बनाया जा सकता है. आपको freedownloadmobileringtones पर जाना होगा.
- यहां आपको ‘Search Ringtones’ का Options दिख रहा होगा. वहां अपना नाम सर्च करें.
- वहां आपके नाम की रिंगटोन सामने आ जाएगी और सुनकर आप डाउनलोड कर सकते हैं.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद  Zeenews.com/Hindi - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news