चोर बाजार के अंदर की कहानी: चोरी हुए iPhone के साथ क्या होता है यहां? जानिए A To Z
Advertisement
trendingNow12561717

चोर बाजार के अंदर की कहानी: चोरी हुए iPhone के साथ क्या होता है यहां? जानिए A To Z

Apple के फोन को अनलॉक करना बहुत मुश्किल होता है, तो फिर ये लोग इन फोन का इस्तेमाल कैसे करते हैं? आइए आपको बताते हैं कि चोरी हुए iPhones का क्या होता है, उन्हें कैसे अनलॉक किया जाता है? 

 

चोर बाजार के अंदर की कहानी: चोरी हुए iPhone के साथ क्या होता है यहां? जानिए A To Z

Apple के iPhones बहुत सुरक्षित होते हैं, लेकिन फिर भी लोग इन्हें चुरा ले जाते हैं. लेकिन सवाल यह है कि चोर इन फोन का क्या करते हैं? Apple के फोन को अनलॉक करना बहुत मुश्किल होता है, तो फिर ये लोग इन फोन का इस्तेमाल कैसे करते हैं? आइए आपको बताते हैं कि चोरी हुए iPhones का क्या होता है, उन्हें कैसे अनलॉक किया जाता है? आइए बताते हैं डिटेल में...

Chor Bazaar में चोरी हुए आईफोन्स के साथ क्या होता है?

ज़्यादातर चोरी हुए iPhones सीधे इस्तेमाल नहीं किए जाते या स्थानीय बाजार में नहीं बेचे जाते हैं. इसके बजाय, ये फोन ब्लैक मार्केट में पहुंच जाते हैं, जो आम लोगों और अधिकारियों की पहुंच से दूर है.

चीन में है सबसे बड़ा ब्लैक मार्केट

दुनिया का सबसे बड़ा चोरी हुए इलेक्ट्रॉनिक सामान का बाजार चीन के शेन्ज़ेन शहर में है. यहां के युआनवांग डिजिटल मॉल और लुओहु कमर्शियल सिटी जैसे बाजार चोरी हुए फोन के कारोबार के लिए जाने जाते हैं. इन बाजारों में फोन को तोड़कर उसके पुर्जे बेचने में माहिर लोग हैं, जिससे फोन को ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है.

चोरी हुए आईफोन्स के साथ क्या होता है?

निकाल दिए जाते हैं पार्ट्स: इन बाजारों में, iPhones को तोड़कर उनके पुर्जे बेच दिए जाते हैं. ऐसा करने से फोन को ट्रैक नहीं किया जा सकता और Apple की सुरक्षा प्रणाली भी काम नहीं करती.

समुद्री रास्ते से जाते हैं दूसरे शहर: चोरी हुए iPhones को अक्सर समुद्र के रास्ते चीन के शेन्ज़ेन शहर ले जाया जाता है. यह एक बहुत ही गुप्त तरीका है, जिससे अधिकारियों को इन गतिविधियों का पता लगाना मुश्किल हो जाता है.

अनलॉक करना मुश्किल: हालांकि, कई लोग मोबाइल फोन की सुरक्षा तोड़ सकते हैं, लेकिन Apple के फोन बहुत सुरक्षित होते हैं. इसलिए इन फोन को अनलॉक करके बेचना बहुत मुश्किल है.

अमेरिका के एक सरकारी दफ्तर ने बताया है कि चीन में सबसे ज्यादा नकली और चोरी का सामान बिकता है. चीन के शहर शेन्ज़ेन में चोरी हुए फोन और उनके पुर्जे बहुत बड़ी मात्रा में बेचे जाते हैं. Apple के फोन में बहुत अच्छी सुरक्षा होती है, जैसे कि एक्टिवेशन लॉक और फाइंड माई आईफोन. इनकी वजह से चोर इन फोन का इस्तेमाल नहीं कर पाते. लेकिन इस सुरक्षा की वजह से एक नया धंधा शुरू हो गया है: चोरी हुए iPhones को तोड़कर उनके पुर्जे बेचना.

Trending news