Instant Camera: फोटो क्लिक करके इसे प्रिंट करवाने में काफी तामझाम होता है जिससे निजात देता है ये छोटा सा कैमरा जो ना सिर्फ बेहद दमदार है बल्कि इसकी कीमत सस्ते इयरबड्स जितनी है.
Trending Photos
Camera with Printer: आप अपने स्मार्टफोन से भले ही कितनी ही अच्छी फोटोज क्लिक क्यों ना कर लें, लेकिन जब बात उन्हें प्रिंट करवाने की आती है तो आपको स्टूडियो में जाना ही पड़ता है. ऐसे में आपका समय बर्बाद होता है. लेकिन आप स्टूडियो जाए बगैर ही अगर फोटोज क्लिक करवाना चाहते हैं तो मार्केट में अब किफायती रेंज के इंस्टेंट कैमरे भी मौजूद हैं जो बेहतरीन तरीके से काम करते हैं. आज हम आपको इन्हीं में से एक कैमरे के बारे में बताने जा रहे हैं.
कौन सा है ये कैमरा
जिस खास कैमरे की हम बात कर रहे हैं उसका नाम FUJIFILM Instax Mini 9 Instant Camera है, इस कैमरे की खास बात ये है कि आप इससे फोटो क्लिक करते ही उसका प्रिंट दे सकते हैं. इसमें काफी कम समय लगता है और आपको अलग से फोटो प्रिंट करवाने की जरूरत नहीं पड़ती है. इस कैमरा को आप अपने साथ कहीं भी कैरी कर सकते हैं. ये आम dslr कैमरे से अलग दिखता है और वजन में भी काफी हल्का होता है ऐसे में इसे ट्रैवलिंग के दौरान अपने साथ कैरी करना काफी आसान है.
क्या है कीमत और क्या है खासियत
इस कैमरे में आपको एक दमदार बैटरी मिल जाती है और इसके साथ ही ये कैमरा आपको एक व्यू फाइंडर के साथ मिलता है. हालांकि इससे फोटो क्लिक करने के लिए आपको एक ख़ास तरह के फोटो पेपर को इस्तेमाल करना पड़ता है. ये पेपर तुरंत ही फोटो प्रिंट करता है और इसमें एक मिनट से कम समय लगता है. ये फोटो पेपर एक बार में 10 कॉपी प्रिंट करने की क्षमता के साथ आता है. ये दमदार है और आपको इंस्टेंट फोटो उपलब्ध करवाता है. अगर बात करें इसकी कीमत की तो ये 3,999 रुपये में उपलब्ध है.