TikTok में आ रहा है Automatic Caption Feature, लंबे समय से था इसका इंतजार
Advertisement
trendingNow1879830

TikTok में आ रहा है Automatic Caption Feature, लंबे समय से था इसका इंतजार

 TikTok Update: भारत-चीन सीमा विवाद के बाद पिछले साल ही भारत सरकार ने TikTok समेत 200 से ज्यादा चीनी ऐप्स को बैन कर दिया था. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और ऐप स्टोर (App Store) से भी हटा दिया गया है. 

TikTok में आ रहा है Automatic Caption Feature, लंबे समय से था इसका इंतजार

नई दिल्ली: शॉर्ट वीडियो ऐप TikTok अपने प्लेटफॉर्म को शानदार बनाने के लिए लगातार नए प्रयोग करता रहता है. अब इसी कड़ी में TikTok एक शानदार फीचर लेकर आ रहा है. इसकी मदद से वीडियो क्रिएटर्स को कंटेंट बनाने में आसानी होगी. 

  1. TikTok पर आ रहा नया फीचर
  2. वीडियो अपलोड करने में होगी आसानी
  3. जानें क्या है नया अपडेट

ऑटोमैटिक कैप्शन होंगे तैयार

दि वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक TikTok एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो वीडियो में ऑटोमैटिक कैप्शन (Automatic Caption) बनाकर देगा. इस फीचर को लॉन्च करने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. जल्द यूजर्स को ये फीचर मिल जाएगा.

क्या होगा फायदा
दरअसल TikTok पर वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद एक कैप्शन डालना होता है. इस कैप्शन की मदद से देखने वाले यूजर्स को वीडियो की जानकारी मिलती है. एक बार नए फीचर के लॉन्च होने के बाद वीडियो क्रिएटर्स को कंटेंट के साथ कैप्शन डालने की जरूरत नहीं होगी. ऐप खुद वीडियो में कैप्शन डाल देगा.

अमेरिकन इंग्लिश और जापानी भाषा से होगी शुरुआत
रिपोर्ट में बताया गया है कि TikTok नए ऑटोमैटिक कैप्शन का फीचर सबसे पहले अमेरिका और जापान में लॉन्च करने वाला है. ऑटोमैटिक कैप्शन का ऑप्शन सबसे पहले अमेरिकन इंग्लिश और जापानी भाषा में लॉन्च किया जाएगा. इसके बाद इस फीचर को दुनिया के अन्य देशों और भाषाओं में भी अपग्रेड किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: क्या आपका Email account हो चुका है Hack? सिर्फ दो आसान स्टेप से पता लगाएं

भारत में बैन है TikTok 
उल्लेखनीय है कि भारत-चीन सीमा विवाद के बाद पिछले साल ही भारत सरकार ने TikTok समेत 200 से ज्यादा चीनी ऐप्स को बैन कर दिया था. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और ऐप स्टोर (App Store) से भी हटा दिया गया है. हालांकि भारत से बाहर इस ऐप को यूज किया जा सकता है. कई यूजर्स अभी भी API फाइल और VPN की मदद से TikTok डाउनलोड करके यूज कर रहे हैं. 

बताते चलें कि TikTok में कैप्शन डालने के लिए पिछले साल ही नया Text To Speech फीचर भी लॉन्च किया गया है. इस फीचर से भी यूजर्स को वीडियो क्रिएट करने में काफी मदद मिलती है.

Trending news