Trending Photos
Truecaller to End Call Recording Feature: लोकप्रिय कॉलर आइडेंटिफिकेशन ऐप ट्रूकॉलर (Truecaller) ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है जिसके तहत प्लेटफॉर्म का एक अहम फीचर बंद होने जा रहा है. आपको बता दें कि ट्रूकॉलर (Truecaller) ने यह कहा है कि आने वाले महीने से यूजर्स ऐप से वॉयस कॉल्स को रिकॉर्ड नहीं कर सकेंगे. आइए इस नए बदलाव के बारे में डिटेल में जानते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्रूकॉलर (Truecaller) ने एक नया ऐलान किया है जिसके तहत 11 मई से इस प्लेटफॉर्म के यूजर्स ऐप के जरिए अपने कॉल्स को रिकॉर्ड नहीं कर सकेंगे. अपने स्टेटमेंट में ट्रूकॉलर ने कहा है कि अब तक कॉल रिकॉर्डिंग फीचर सभी यूजर्स के लिए फ्री था लेकिन अब इस फीचर को ऐप से पूरी तरह हटाया जा रहा है.
अगर आप सोच रहे हैं कि ट्रूकॉलर (Truecaller) ने अचानक ये कदम क्यों उठाया है तो हम आपको बता दें कि इसके पीछे गूगल (Google) की नई प्ले स्टोर (Play Store) पॉलिसी है. इसके अनुसार, रिमोट कॉल ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए एक्सेसिबिलिटी API का अनुरोध नहीं किया जा सकता है, जिसका अर्थ है कि ऐप्स को कॉल रिकॉर्डिंग के लिए पर्मिशन प्राप्त करने का ऑप्शन ही नहीं होगा.
हालांकि ट्रूकॉलर और अन्य ऐप्स से इस फीचर के हटने के बाद कॉल्स रिकॉर्ड करना असंभव लग सकता है लेकिन ऐसा है नहीं. अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं जिसमें कॉल्स को रिकॉर्ड करने का फीचर पहले से ही होता है तो हम आपको बता दें कि आप इस नई पॉलिसी के लागू होने के बाद भी इस फीचर को यूज कर सकते हैं. ये बदलाव केवल थर्ड-पार्टी ऐप्स के लिए ही किया गया है.