Blue Tick Subscription: Twitter पर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन आईओएस यूजर्स के लिए रोक दिया गया है. हालांकि सुबह एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए कंपनी ने यह सर्विस शुरू करने का सही समय बता दिया है.
Trending Photos
Twitter Paid Service: रविवार सुबह Elon Musk ने Twitter पर एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि आखिर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन कब से शुरू किया जाएगा. पेड सर्विस से ज्यादा यूजर्स खुश तो नहीं है लेकिन फिर भी इसके बारे में जानना हर कोई चाहता है क्योंकि इसके लिए अब यूजर्स को हर महीने $8 चुकाने पड़ेंगे. आप भी भी अगर जानना चाहते हैं कि आखिर ये सर्विस कब शुरू हो रही है तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर Twitter के मालिक ने क्या जवाब दिया था.
Elon Musk ने बताया कब से शुरू हो रही है सर्विस
Elon Musk ने यूजर के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह सर्विस अगले सप्ताह के अंत तक वापस शुरू कर दी जाएगी. आपको बता दें कि अभी तक ब्लू टिक के लिए $8 चुकाने नहीं पड़ते थे लेकिन अमेरिका, कनाडा समेत कई अन्य देशों में ब्लू टिक वेरिफिकेशन सर्विस रोल आउट की गई जो आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध थी.
When is Twitter Blue coming back?
— Paul Jamil (@pauljamil) November 13, 2022
मौजूदा समय में जब आईओएस यूजर्स ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो उन्हें मैसेज दिख रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि पेड सर्विस शुरू करने के लिए धन्यवाद और यह फीचर जल्द ही आपके लिए उपलब्ध हो जाएगा.
ऐसा कहा जा रहा है कि भारत में इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए $8 से कम कीमत चुकानी पड़ेगी जो कि ₹719 हो सकती है. हालांकि अभी इस बारे में जानकारी नहीं है लेकिन अगर ऐसा होता है तो भारतीय यूजर्स अन्य देशों की तुलना में कम रकम खर्च करते ट्विटर की पेड सर्विस का आनंद ले पाएंगे.