Twitter के को-फाउंडर Jack Dorsey ने ट्वीट किया- 'कोई कुछ नहीं जानता...' Elon Musk ने दिया ऐसा रिएक्शन
Advertisement

Twitter के को-फाउंडर Jack Dorsey ने ट्वीट किया- 'कोई कुछ नहीं जानता...' Elon Musk ने दिया ऐसा रिएक्शन

Twitter में कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. 50 परसेंट लोगों की छंटनी के बाद एलन मस्क ने कर्मचारियों को 40 घंटे काम करने को कहा है. साथ ही जॉब से निकालने की भी धमकी दी है. इसी बीच ट्विटर के को-फाउंडर का ट्वीट काफी चर्चा में है...

 

Twitter के को-फाउंडर Jack Dorsey ने ट्वीट किया- 'कोई कुछ नहीं जानता...' Elon Musk ने दिया ऐसा रिएक्शन

जैसा कि नए ट्विटर (Twitter) बॉस एलन मस्क (Elon Musk) माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को नया रूप दे रहे हैं, ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोरसी (Jack Dorsey) ने गुरुवार सुबह ट्वीट किया, 'कोई कुछ नहीं जानता.' इस पर मस्क ने जवाब दिया, 'जादू सब जानता है.' यह ट्विटर की 'ब्लू टिक' वेरिफिकेशन पद्धति में संशोधन के कारण मची हलचल के बीच आया है.

मस्क और डोरसी के बीच हुई थी बहस

मस्क के ट्विटर के स्वामित्व के पहले दो हफ्तों में तेजी से बदलाव और अराजकता देखी गई है. मस्क और डोरसी के बीच पिछले हफ्ते 'बर्डवॉच' समारोह और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के विजन को लेकर बहस हो गई थी.

छंटनी के बाद मस्क ने मांगी थी माफी

इससे पहले, नए मालिक की महत्वाकांक्षी सुधार योजना के हिस्से के रूप में कंपनी के लगभग 50 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी के बाद डोरसी ने ट्विटर के कर्मचारियों से माफी मांगी थी. उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का तेजी से विस्तार करने पर खेद व्यक्त किया था.

माफी मांगने के लिए किया था ट्वीट

उन्होंने एक ट्वीट में कहा था, 'ट्विटर पर अतीत और वर्तमान के लोग मजबूत और रेसिलियन्ट हैं. वे हमेशा एक रास्ता खोज लेंगे, चाहे कितना भी कठिन समय क्यों न हो. मुझे पता है कि बहुत से लोग मुझसे नाराज हैं. हर कोई इस स्थिति में क्यों है, इसकी जिम्मेदारी मेरी है. मैंने कंपनी का आकार बहुत तेजी से बढ़ाया. मैं उसके लिए माफी मांगता हूं.'

(इनपुट-आईएएनएस)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news