Twitter में भी लगने वाला है E-Commerce का तड़का, जानिए क्या है सुगबुगाहट
Advertisement
trendingNow1861974

Twitter में भी लगने वाला है E-Commerce का तड़का, जानिए क्या है सुगबुगाहट

यह Twitter के क्रिएटर प्लेटफॉर्म बनने की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम है. इससे पहले Social Media कंपनी ने हाल ही में 'सुपर फॉलो' (Super Follow) सब्सक्रिप्शन योजना की घोषणा की थी. नया उत्पाद ट्विटर यूजर्स को एक विशेष अकाउंट को फॉलो करने की परमिशन देगा.

Twitter में भी लगने वाला है E-Commerce का तड़का, जानिए क्या है सुगबुगाहट

नई दिल्ली: माइक्रोब्लॉगिंग ऐप Twitter में अब बहुत जल्द ई-कॉमर्स का तड़का भी लगने वाला है. सोशल मीडिया ऐप Twitter में यूजर्स को प्रोडक्ट्स खरीदने का ऑप्शन भी मिल सकता है. जानिए क्या है Twitter की प्लानिंग...

  1. आ रहा Twitter का नया फीचर
  2. अब शॉपिंग का भी मिलेगा मजा
  3. जानें क्या है तैयारी

आ रहा Shop बटन

IANS की रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट अब ट्वीट को नए तरीके से डिस्पले करने के लिए टेस्ट कर रहा है. ये डिस्प्ले ग्राहकों को ई-कॉमर्स (E-Commerce) के प्रोडक्ट पेज तक पहुंचाएगा. रिपोर्ट के अनुसार एक नए ट्विटर Card Format के साथ, कंपनी ऐसे ट्वीट्स के साथ प्रयोग कर रही है, जिसमें एक बड़ा Shop बटन शामिल है. इसका मतलब ये है कि जैसे ही यूजर्स किसी उत्पाद से जुड़े ट्वीट को पढ़ना शुरू करेंगे स्क्रीन में एक Shop बटन भी दिखने लगेगा. इस बटन को क्लिक करने पर प्रोडक्ट का नाम, शॉप का नाम और प्रोडक्ट की कीमत देख सकेंगे. अगर यूजर्स चाहें तो क्लिक करके सीधे प्रोडक्ट खरीद सकेंगे.

मॉनिटाइजेशन की हो रही तैयारी

यह Twitter के क्रिएटर प्लेटफॉर्म बनने की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम है. इससे पहले Social Media कंपनी ने हाल ही में 'सुपर फॉलो' (Super Follow) सब्सक्रिप्शन योजना की घोषणा की थी. नया उत्पाद ट्विटर यूजर्स को एक विशेष अकाउंट को फॉलो करने की परमिशन देगा.

एक अधिक बिक्री योग्य ट्वीट प्रारूप इन क्रिएटर्स को अपने फॉलोअर्स को उत्पादों और व्यापारिक वस्तुओं को निर्देशित करने की अनुमति दे सकता है. ट्विटर ने पिछले सप्ताह अपने इंवेस्टर्स डे के दौरान ई-कॉमर्स में भविष्य के निवेश की अपनी योजनाओं के बारे में संक्षेप में बताया था.

ये भी पढ़ें: Samsung लॉन्च करेगी नया 5G Smartphone, पहले ही जान लीजिए Galaxy A42 के Feature

ट्विटर रिवेन्यू लीड ब्रूस फ्लेक ने समारोह के दौरान कहा, 'हम ट्विटर पर बेहतर वाणिज्य के समर्थन के तरीकों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.'

'हम जानते हैं कि लोग ब्रांड के साथ बातचीत करने और अपने पसंदीदा उत्पादों पर चर्चा करने के लिए ट्विटर पर आते हैं. वास्तव में, आपने भी देखा होगा कि हमारे प्लेटफॉर्म पर बिक्री को सक्षम करने के लिए कुछ व्यवसाय पहले से ही रचनात्मक तरीके विकसित कर रहे हैं.'

Trending news