Vi के ये Plans हैं सुपर से ऊपर! अब वर्क फ्रॉम होम करने में नहीं होगी इंटरनेट की चिक-चिक
Advertisement
trendingNow11085569

Vi के ये Plans हैं सुपर से ऊपर! अब वर्क फ्रॉम होम करने में नहीं होगी इंटरनेट की चिक-चिक

कोविड के चलते आज ज्यादातर लोग ऑनलाइन, अपने घर से काम कर रहे हैं. ऐसे में, वर्क फ्रॉम होम करने में काफी इंटरनेट का इस्तेमाल हो रहा है जो मोबाइल डेटा से पूरा करना काफी महंगा साबित हो सकता है. आज हम आपके लिए वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के कमाल के ब्रॉडबैंड प्लान्स की जानकारी लेकर आए हैं..

प्रतीकात्मक फोटो | Photo Credit: Moneycontrol

नई दिल्ली. आज के समय में टेलीकॉम कंपनियां प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज प्लान्स के साथ ब्रॉडबैंड प्लान्स भी ऑफर करने लगी हैं. कोविड महामारी के चलते स्कूल और कॉलेज से लेकर दफ्तरों तक, सभी का काम वर्क फ्रॉम होम मोड में शिफ्ट हो गया है. इस कारण से हर घर में इंटरनेट का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. आज हम आपके लिए वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) या वीआई (Vi) के सबसे जबरदस्त ब्रॉडबैंड प्लान्स के ऑप्शन्स लेकर आए हैं..

  1. वीआई के सबसे कमाल के ब्रॉडबैंड प्लान्स
  2. कम कीमत में हर महीने पाएं 3.5TB डेटा
  3. यहां जानिए सारी डिटेल्स

Vodafone Idea के ब्रॉडबैंड प्लान्स

वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन काम के इस दौर में हाई स्पीड की इंटरनेट की जरूरत सभी को है जिसे मोबाइल डेटा से ज्यादा एक फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन पूरा करता है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी वीआई अपनी एक सब्सिडीएरी, यू ब्रॉडबैंड (You Broadband) के जरिए कमाल के ब्रॉडबैंड प्लान्स ऑफर करती है. हम आपको यू ब्रॉडबैंड के दो कमाल के ब्रॉडबैंड प्लान ऑप्शन्स के बारे में बताने जा रहे हैं..

वीआई का 200Mbps की स्पीड वाला प्लान

वीआई के इस प्लान में यूजर को 200Mbps की डेटा स्पीड के हिसाब से 3.5TB इंटरनेट हर महीने मिलता है. साथ ही, अगर यूजर कंपनी से मॉडम और राउटर लेना चाहे, तो वो ऐसा 1,999 रुपये का वन-टाइम सिक्योरिटी डिपॉजिट देकर कर सकते हैं. आपको बता दें कि ये डिपॉजिट रिफन्डेबल है. आपको बता दें कि इस प्लान के लिए आपको हर महीने 1,062 रुपये देने होंगे जिसमें जीएसटी पहले से ही शामिल है.

वीआई का 100Mbps की स्पीड वाला प्लान

826 रुपये प्रति माह की कीमत वाले इस प्लान में भी आपको कुल मिलाकर हर महीने के लिए 3.5GB डेटा मिलता है. अगर यूजर कंपनी से मॉडम और राउटर लेना चाहे, तो वो ऐसा 1,999 रुपये का वन-टाइम सिक्योरिटी डिपॉजिट देकर कर सकते हैं. आपको बता दें कि ये डिपॉजिट रिफन्डेबल है. इस प्लान की कीमत में भी जीएसटी पहले से ही शामिल है.

आपको बता दें कि जिन प्लान्स की हमने बात की है वो देश के सभी शहरों में उपलब्ध नहीं हैं. यू ब्रॉडबैंड के प्लान्स शहर-शहर पर निर्भर करते हैं.

Trending news