इस फोन को भारतीय बाजार में 29 अप्रैल को लांच किया जाएगा. फोन में 5जी का भी सपोर्ट मिलेगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय बाजार में VIVO एक नया स्मार्टफोन लॉच करने जा रहा है. VIVO 21 दो वैरिएंट में बाजार में उतारा जाएगा. Vivo V21 5जी और वी21ई शामिल हैं. फोन में एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 11 मिलेगा. फोन में 8 जीबी तक रैम और कम-से-कम 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी. फोन में 5जी का भी सपोर्ट मिलेगा. इस फोन को भारतीय बाजार में 29 अप्रैल को ल़ॉच किया जाएगा.
कैमरा
इसमें 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा जिसमें OIS और ड्यूल स्पॉटलाइट फ्लैश भी होगा. इससे बहुत कम रोशनी में भी फोन के द्वारा अच्छी सेल्फी ली जा सकती हैं. इसमें वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्पले दी गई है. इस फोन में 8 जीबी रैम की सुविधा होगी. स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें ओआईएस के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड यूनिट और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर होगा.
ये भी पढ़ें, एप्पल ने भारत में 2021 की पहली तिमाही में बेचे रिकॉर्ड 10 लाख से अधिक iPhone
3 कलर में उपलब्ध
Vivo V21 5G स्मार्टफोन सनसेट डेजल, आर्कटिक व्हाइट और डस्क ब्लू में उपलब्ध होगा. इसमें 33 वॉट फास्ट चाजिर्ंग की सुविधा होगी. इसकी बैटरी 4,000 mAH की होगी.