Vivo Z1X हुआ लॉन्च, जानें क्या है खास, ऐसे उठायें 1250 रुपये के डिस्काउंट का फायदा
Advertisement
trendingNow1571266

Vivo Z1X हुआ लॉन्च, जानें क्या है खास, ऐसे उठायें 1250 रुपये के डिस्काउंट का फायदा

Vivo Z1X: इस स्मार्टफोन की कीमत 16990 रुपये है. HDFC बैंक का क्रेडिट और डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 1250 तक डिस्काउंट का लाभ मिलेगा.

(फोटो साभार @Vivo_India)

नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वीवो (Vivo) ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में Z सीरीज में एक और स्मार्टफोन- Vivo Z1X को लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और AI के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसकी बैटरी 4500mAh की है. इस स्मार्टफोन की पहली सेल 13 सितंबर को फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लगने वाली है.

इस स्मार्टफोन की कीमत 16990 रुपये है. HDFC बैंक का क्रेडिट और डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 1250 तक डिस्काउंट का लाभ मिलेगा. क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 का तुरंत डिस्काउंट मिल जाएगा. डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए EMI पर फोन लेने पर 250 रुपये की छूट अलग से मिलेगी. बता दें, यह फोन जीरो फीसदी EMI पर मिल रहा है. इसके अलावा डैमेज और डिफेक्ट प्रोटेक्शन भी मिल रहा है.

स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट 6GB+64GB और 6GB+128GB को उतारा गया है. इसे फ्यूजन ब्लू और फैंटम पर्पल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. 48MP+8MP+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल है. इसकी स्क्रीन 6.38 इंच है. इस स्मार्टफोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर लगा हुआ है. बता दें, 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 18,990 रुपये है.

Trending news