अब Vi ने 6 महीने वाला सबसे सस्ता प्लान लॉन्च किया है, जो काफी जबरदस्त है. इस प्लान की कीमत 549 रुपये है. आइए जानते हैं इसके बारे में...
Trending Photos
Vodafone Idea (Vi) की 5G Service शुरू नहीं हुई है. लेकिन कंपनी की मानें तो इस पर काम चल रहा है और जल्द ही इसको रोलआउट किया जाएगा. लेकिन कंपनी नए प्लान्स लाकर अपने ग्राहकों को रोमांचित करने की पूरी कोशिश कर रही है. अब Vi ने 6 महीने वाला सबसे सस्ता प्लान लॉन्च किया है, जो काफी जबरदस्त है. इस प्लान की कीमत 549 रुपये है. आइए जानते हैं इसके बारे में...
Vi का 549 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अब देशभर के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. प्लान की खासियत इसकी वैलिडिटी है. यह प्लान उन ग्राहकों के लिए है जो ज्यादा वेरिडिटी पाना चाहते हैं और डेटा की जरूरत नहीं होती है. यह उस तरह का अनलिमिटेड बेनिफिट प्लान नहीं है, जिसे यूजर्स अब सब्सक्राइब करने के आदी हैंत यह एक ऐसा प्लान है जो आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले प्रत्येक वॉयस कॉलिंग मिनट के लिए एक निश्चित दर से शुल्क लेगा और इसमें केवल 1 जीबी डेटा है. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में....
Vodafone Idea Rs 549 Plan
Vodafone Idea का 549 रुपये वाला प्लान 180 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान के साथ कुल 1GB डेटा मिलता है. अतिरिक्त डेटा पाने के लिए आपको डेटा वाउचर की सदस्यता लेनी होगी. राष्ट्रीय और साथ ही स्थानीय कॉलों पर 2.5 पैसे/सेकेंड की दर से शुल्क लिया जाएगा. प्लान में आपको 549 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा.
यह उन यूजर्स के लिए बेहतरीन प्लान है जो अपने सेकंडरी सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं. Vodafone Idea ने चुपचाप इस प्लान को अपने प्रीपेड ऑफर के वैलिडिटी सेक्शन में जोड़ दिया है.