Whatsapp Chatting Security Tips: क्या आप जानते हैं कि सेफ होने के बावजूद कोई भी व्यक्ति एक छोटी सी ट्रिक का इस्तेमाल कर आपकी व्हाट्सऐप चैटिंग पढ़ सकता है. इसका विकल्प भी इसी ऐप में दिया गया है, जिस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते.
Trending Photos
Whatsapp Chatting Security Tips: सेफ कम्युनिकेशन की वजह से व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर चैटिंग करना आजकल दुनियाभर में काफी कॉमन हो गया है. लोग चैटिंग के दौरान अपने प्रोफेशनल के साथ ही निजी बातचीत भी लिखते हैं. लेकि जरा सोचिए, अगर कभी किसी के हाथ आपकी सारी वाट्सऐप चैटिंग हाथ लगनी शुरू हो जाए तो क्या होगा. यह नामुमकिन नहीं बल्कि मुमकिन काम है. आपको शायद पता नहीं होगा कि इसका फीचर भी आपके मोबाइल फोन में ही दिया गया है. आज हम आपको बताते हैं कि आपकी सेफ चैटिंग कैसे लीक हो सकती है और किस तरीके से आप ऐसा होने से रोक सकते हैं.
छोटी सी लापरवाही पड़ सकती है भारी
सबसे पहले आपको यह बता दें कि भारत में इस वक्त करीब 48 करोड़ लोग व्हाट्सऐप (WhatsApp) का यूज कर रहे हैं. इस ऐप का इस्तेमाल बढ़ने की वजह इसकी सेफ्टी मानी जाती है. हालांकि आपकी एक छोटी सी लापरवाही किसी को भी इस सेफ्टी में सेंध लगाने का मौका दे सकती है. इसके लिए किसी को भी केवल एक छोटी सी ट्रिक इस्तेमाल करनी होती है. इस ट्रिक का नाम है WhatsApp Web. सभी फोन के व्हाट्सऐप में WhatsApp Web का फीचर दिया गया होता है. इसका मतलब होता है कि इस फीचर का इस्तेमाल कर आप एक व्हाट्सऐप अकाउंट को 4 डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
4 डिवाइस पर चला सकते हैं व्हाट्सऐप
उदाहरण के लिए आप ऑफिस में लैपटॉप या डेस्कटॉप पर काम करते हैं और आपको बार-बार व्हाट्सऐप (WhatsApp) चैटिंग की जरूरत होती है तो आप WhatsApp Web पर जाकर ऐसा कर लेते हैं. इसके लिए आपको अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर जाकर गूगल में WhatsApp Web लिखना होगा. इसके बाद WhatsApp Web आने पर आपको एक स्कैन कोड दिखाई देगा. फिर आप अपने फोन के व्हाट्सऐप अकाउंट में जाकर ऊपर दाहिनी ओर सेटिंग में जाएंगे. वहां पर आपको Linked Devices लिखा दिखाई देगा.
लीक हो सकती है आपकी चैटिंग
आप Linked Devices को क्लिक करेंगे तो कैमरा ओपन हो जाएगा. इसके बाद आप उस कैमरे से लैपटॉप या डेस्कटॉप पर दिख रहे कोड को स्कैन करेंगे. उसके स्कैन होते ही आपके मोबाइल फोन के साथ ही आपके लैपटॉप-डेस्कटॉप में भी उसी अकाउंट से व्हाट्सऐप (WhatsApp) चलने लगेगा. खास बात यह है कि जो बात आप एक जगह लिखेंगे या रिसीव करेंगे, वही बात दूसरी जगह भी शो होगी. ऐसे में अगर आप गलती से घर जाते समय लैपटॉप या डेस्कटॉप के WhatsApp Web को लॉग आउट नहीं करते हैं तो आपका व्हाट्सऐप खुला रहेगा और आप अपने मोबाइल फोन पर जो भी बात लिखेंगे, उसे डेस्कटॉप या लैपटॉप पर बैठा इंसान पढ़ता रहेगा.
शक होने पर तुरंत करें ये काम
अगर आपको शक हो कि कोई उपरोक्त तरीके से आपके मैसेज तो नहीं पढ़ रहा है तो आप एक ट्रिक से उसके बारे में पता लगा सकते हैं. आपको सबसे पहले अपने WhatsApp को ओपन करना होगा. वहां पर तीन डॉट दिखाई देंगे. उन तीन डॉट पर क्लिक करने पर Linked Devices का ऑप्शन नजर आएगा. उस पर क्लिक करते ही आपको नीचे उन सभी डिवाइस की जानकारी मिल जाएगी, जहां पर आपका WhatsApp अकाउंट चल रहा है. अगर आपको लगता है कि सामने दिख रही डिवाइस में कोई आपकी नहीं है तो आप उस पर क्लिक कर लॉग आउट कर सकते हैं.
(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)