WhatsApp पर क्रिएट कर सकेंगे खुद का दोस्त! करेगा हर तरह की बातें, बोलेंगे- मुझे तो तेरी लत गई...
Advertisement
trendingNow12600488

WhatsApp पर क्रिएट कर सकेंगे खुद का दोस्त! करेगा हर तरह की बातें, बोलेंगे- मुझे तो तेरी लत गई...

WhatsApp AI: WhatsApp ने एंड्रॉइड के लिए नए बीटा वर्जन में यह फीचर जोड़ा है. यूजर्स इस फीचर के जरिए अपने चैटबॉट को पर्सनलाइज कर सकेंगे. आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में डिटेल में....

 

WhatsApp पर क्रिएट कर सकेंगे खुद का दोस्त! करेगा हर तरह की बातें, बोलेंगे- मुझे तो तेरी लत गई...

WhatsApp AI Character Creation Feature: WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपना खुद का AI चैटबॉट बना सकेंगे. WhatsApp ने एंड्रॉइड के लिए नए बीटा वर्जन में यह फीचर जोड़ा है. यूजर्स इस फीचर के जरिए अपने चैटबॉट को पर्सनलाइज कर सकेंगे. आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में डिटेल में....

WhatsApp अपने इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म से एक AI फीचर को अपना रहा है. इस फीचर के साथ, यूजर्स अपने लिए एक कस्टम AI असिस्टेंट बना सकेंगे. यह फीचर यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. 

क्या है WhatsApp AI Character Creation Feature?

यूजर्स को अपने AI साथी के लिए डिटेल्स देनी होंगी. उन्हें बताना होगा कि वे किस तरह का AI साथी चाहते हैं. यूजर्स को अपना उद्देश्य भी बताना होगा. उन्हें यह भी बताना होगा कि AI साथी में कौन सी खास बातें होनी चाहिए. यूजर्स यह चुन सकते हैं कि उनका AI साथी कितना प्रोडक्टिव, मनोरंजक या पर्सनल असिस्टेंट के रूप में काम करेगा.

आपका AI साथी पूरी तरह से आपके द्वारा दिए गए निर्देशों पर निर्भर करेगा. आप जैसा चाहेंगे, आपका AI वैसा ही व्यवहार करेगा. कंपनी ने इस फीचर के बारे में अभी कुछ नहीं बताया है, लेकिन यह स्पष्ट है कि WhatsApp भी AI तकनीक का उपयोग कर रहा है और जल्द ही यूजर्स को अपने खास AI साथी बनाने का मौका देगा.

यह अपडेट व्हाट्सऐप के पिछले बीटा वर्जन में एआई टूल्स के लिए एक अलग टैब जोड़ने के बाद आया है. इस नए टैब से यूजर्स आसानी से नए एआई बॉट्स को खोज और इस्तेमाल कर पाएंगे. हालांकि, अभी यह फीचर आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि यह जल्द ही आ जाएगा.

Trending news