WhatsApp लेकर आ रहा है ये खूबसूरत फीचर! बदल जाएगा वॉयस कॉल्स का अंदाज, जानिए सबकुछ
Advertisement
trendingNow11077968

WhatsApp लेकर आ रहा है ये खूबसूरत फीचर! बदल जाएगा वॉयस कॉल्स का अंदाज, जानिए सबकुछ

मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिससे ऐप पर की जाने वाली वॉयस कॉल्स का अंदाज बिल्कुल बदल जाएगा. आइए जानते हैं कि ये फीचर क्या है और इसे किन यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा..

प्रतीकात्मक फोटो | Photo Credit: TecMundo

नई दिल्ली. दुनिया की सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्स में से एक, वॉट्सएप (WhatsApp) समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए अपडेट्स लेकर आता रहता है. इन अपडेट्स के जरिए यूजर्स को वॉट्सएप पर नए फीचर्स को इस्तेमाल करने का मौका मिल जाता है. खबरों की मानें तो जल्द ही वॉट्सएप, वॉयस कॉल्स से जुड़ा हुआ एक नया फीचर लेकर आ रहा है जिससे आपके लिए कॉल्स का अंदाज ही बदल जाएगा. आइए इस फीचर के बारे में जानते है..

  1. वॉट्सएप ला रहा है नया फीचर
  2. वॉयस कॉल्स में होगा ये बड़ा बदलाव
  3. केवल iPhone यूजर्स को मिलेगा अपडेट

WhatsApp के वॉयस कॉल्स फीचर में बदलाव

वॉट्सएप मुख्य रूप से तो एक मैसेजिंग ऐप है लेकिन आप इस प्लेटफॉर्म के जरिए वॉयस और वीडियो कॉल्स भी कर सकते हैं. WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सएप अपने वॉयस कॉल्स फीचर के इन्टरफेस को बहत रकरने की कोशिश कर रहा है. वॉट्सएप ये कोशिश कर रही है कि अपने आने वाले अपडेट में वो कुछ ऐसा कर सके कि वॉयस कॉल करते समय यूजर को सामने वाले इंस्टान की डीपी की जगह चैट का वॉलपेपर दिखाई दे.

फिलहाल कैसी दिखती हैं वॉयस कॉल्स

शायद आपको ध्यान होगा कि फिलहाल जब आप वॉट्सएप वॉयस कॉल करते हैं तो स्क्रीन पर कॉल के ऑप्शन्स के साथ-साथ आपको एक गोल आकार में उस इंसान की वॉट्सएप डिस्प्ले पिक्चर दिखाई देती है जिसे आपने फोन मिलाया होता है. आने वाले अपडेट्स में अब डिस्प्ले पिक्चर हट जाएगी और चैट वॉलपेपर उसकी जगह ले लेगा.

किसे मिल रहा है ये नया फीचर

अगर आप सोच रहे हैं कि ये फीचर फिलहाल किन लोगों के लिए जारी किया जा रहा है तो हम आपको बता दें कि वॉट्सएप वॉयस कॉल्स के लिए चैट वॉलपेपर का फीचर फिलहाल केवल iOS यानी iPhone यूजर्स के लिए लेकर आ रहा है. फिलहाल इस फीचर को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए निकालने की कोई बात नहीं की जा रही है.

आपको बता दें कि अभी ये फीचर डिवेलपमेंट स्टेज में है इसलिए iPhone यूजर्स के लिए इसे जारी किये जाने में समय है.   

Trending news