WhatsApp के इन Exclusive फीचर्स से झूम उठे यूजर्स! जानिए एंड्रॉयड और ioS में से किसे मिल रहे हैं ज्यादा फायदे
Advertisement
trendingNow11037120

WhatsApp के इन Exclusive फीचर्स से झूम उठे यूजर्स! जानिए एंड्रॉयड और ioS में से किसे मिल रहे हैं ज्यादा फायदे

सोशल मीडिया ऐप WhatsApp के कुछ खास फीचर्स की जानकारी हाल ही में पेज WABetaInfo की तरफ से सामने आई है. ये सारे फीचर्स सभी के लिए उपलब्ध नहीं हैं. कुछ फीचर्स केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए हैं तो कुछ केवल एप्पल के प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए हैं. आइए जानते हैं..

प्रतीकात्मक फोटो | Photo Credit: Daily Express

नई दिल्ली. WhatsApp आज दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्स में से एक है. अपने हर नये अपडेट के साथ यह ऐप कई सारे नये फीचर्स लेकर आता है जिन्हें यूजर्स काफी पसंद भी करते रहते हैं. यूजर्स टकटकी बांधकर बैठे रहते हैं कि वॉट्सएप क्या नया लेकर आने वाला है. आज हम वॉट्सएप के कुछ खास और एक्स्क्लूसिव फीचर्स की बात करने जा रहे हैं. इन फीचर्स के बारे में जानकारी WABetaInfo से आई है और हम आपको बता दें कि एंड्रॉयड और iOS, दोनों के सब यूजर्स नहीं मिल रहे हैं. आइए देखते हैं कि ये फीचर्स कौन से हैं और एंड्रॉयड और iOS को क्या-क्या मिल रहा है.

  1. वॉट्सएप के एक्स्क्लूसिव फीचर्स हैं कमाल
  2. कुछ फीचर्स एंड्रॉयड यूजर्स के लिए और कुछ iOS के लिए हैं
  3. WABetaInfo की तरफ से आई जानकारी

रीडिंग रीसीट्स को बिना ऑफ किए चुपके से पढ़ें मैसेज

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक बिना रीडिंग रीसीट्स ऑफ किए चुपके से मैसेज नहीं पढ़ सकते हैं. लेकिन अगर आप एक iOS यूजर हैं यानी iPhone का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने फोन पर वॉट्सएप खोले बिना, ऊपर नोटिफिकेशन्स से ही लोगों के मैसेज पढ़ सकते हैं और अगर आपके रीडिंग रीसीट्स ऑन भी हैं तो किसी को नहीं पता चलेगा कि आपने मैसेज देख लिए हैं. iOS यूजर्स नोटिफिकेशन्स से ऑडियो नोट्स भी सुन सकते हैं.

लोगों की ‘डिलीट फॉर एव्रीवन’ वाले मीडिया फाइल्स को करें सेव

वॉट्सएप ने कुछ समय पहले मैसेज डिलीट करने के ऑप्शन को अपडेट किया था जिसके बाद से यूजर चाहे तो अपने साथ-साथ उसके लिए भी अपने मैसेज को डिलीट कर सकता है जिसे मैसेज भेजा गया है और इस ऑप्शन का नाम ‘डिलीट फॉर एव्रीवन’ है. iOS के डिवाइसेज के यूजर्स के पास यह सुविधा है कि वो उन मीडिया फाइल्स को भी अपनी गैलरी में रख सकते हैं. ऐसा एंड्रॉयड यूजर्स नहीं कर सकते हैं.

मीडिया फाइल्स को एडिट करना है आसान

वॉट्सएप के खास ड्रॉइंग एडिटर का इस्तेमाल करके यूजर्स जिन फोटोज को शेयर करते हैं, उन्हें भेजने से पहले ब्लर कर सकते हैं. आपको बता दें कि यह सुविधा भी दोनों ओएस के यूजर्स के पास नहीं है. ऐसा केवल एप्पल के यूजर्स कर सकते हैं, एंड्रॉयड के नहीं. iOS यूजर्स चाहें तो भेजने से पहले वीडियोज को भी क्रॉप कर सकते हैं. वहीं, फोटोज को डॉक्यूमेंट्स की तरह, बिना कम्प्रेस किए, तुरंत केवल एंड्रॉयड यूजर्स ही शेयर कर सकते हैं.

एडिट मोड में चैट्स को सिलेक्ट करना

एंड्रॉयड डिवाइसेज पर वॉट्सएप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स चाहें तो वॉट्सएप के होम पेज से चैट्स एडिट करते समय एक साथ अपने सारे चैट्स को सिलेक्ट कर सकते हैं जबकि iOS यानी एप्पल यूजर्स के पास यह सुविधा नहीं है. वहीं, एक ऐसा फीचर जो iOS यूजर्स के पास है और एंड्रॉयड के पास नहीं, वो है एक चैट में होकर भी अनरेड चैट्स की संख्या चेक कर पाना.

यूआरएल से इमेज डाउनलोड करना

आपको बता दें कि वॉट्सएप पर अगर आप किसी इमेज को उसके यूआरएल से डाउनलोड करना चाहते हैं तो तो आपको iOS स्मार्टफोन या टैब लेना होगा क्योंकि एंड्रॉयड डिवाइसेज पर वॉट्सएप का यह फीचर उपलब्ध नहीं है. केवल एप्पल यूजर्स ही यूआरएल से इमेज को डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही, ज्यादातर एंड्रॉयड यूजर्स मीडिया फाइल्स को मैनुअली सेव नहीं कर सकते हैं जबकि iOS यूजर्स के लिए ये ऑप्शन खुला है.

तो ये हैं वॉट्सएप के कुछ खास फीचर्स, जिनमें कुछ एंड्रॉयड यूजर्स की सुविधा के लिए हैं तो कुछ iOS यूजर्स के लिए.  

Trending news