WhatsApp New Favourite Filter Feature: इस फीचर की मदद से आप जिन लोगों से सबसे ज्यादा चैट करते हैं उन्हें आसानी से ढूंढ सकेंगे. साथ ही उनके कॉल और चैट को भी जल्दी देख पाएंगे.
Trending Photos
WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप (WhatsApp) ने एक नया फीचर लाया है जिसका नाम है 'फेवरेट फिल्टर' (WhatsApp Favourite Feature). इस फीचर की मदद से आप जिन लोगों से सबसे ज्यादा चैट करते हैं उन्हें आसानी से ढूंढ सकेंगे. साथ ही उनके कॉल और चैट को भी जल्दी देख पाएंगे. यह नया फिल्टर व्हाट्सएप को इस्तेमाल करने को और आसान बनाता है. तो चलिए जानते हैं इस फेवरेट फिल्टर के बारे में.
क्या है WhatsApp Favourite Feature?
फेवरेट फिल्टर व्हाट्सएप का एक नया फीचर है जिसकी मदद से आप उन लोगों और ग्रुप्स को जल्दी ढूंढ सकते हैं जिनसे आप सबसे ज्यादा बातचीत करते हैं. यह फीचर आपके सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले चैट्स और कॉल्स को एक छोटी लिस्ट में बना देता है.
कैसे इस्तेमाल कर सकेंगे ये फीचर?
दो तरीके हैं जिनसे आप अपने पसंदीदा संपर्कों और ग्रुप्स को "फेवरेट" लिस्ट में डाल सकते हैं:
1. चैट स्क्रीन से:
- व्हाट्सएप खोलें.
- चैट स्क्रीन पर सबसे ऊपर, "फेवरेट" फिल्टर ढूंढें (शुरूआत में यह छिपा हो सकता है, दायें स्वाइप करें और बाकी विकल्प देखें).
- "फेवरेट" पर टैप करें.
- अगर आपने पहले किसी को फेवरेट नहीं बनाया है, तो यहां खाली लिस्ट दिखेगी.
- नीचे "फेवरेट में जोड़ें" लिखा मिलेगा, उस पर टैप करें.
- अब आप उन लोगों या ग्रुप्स को चुनें जिन्हें आप फेवरेट बनाना चाहते हैं.
- आखिर में Done पर टैप कर लें.
2. कॉल स्क्रीन से:
- व्हाट्सएप खोलें.
- कॉल स्क्रीन पर जाएं.
- सबसे ऊपर "फेवरेट में जोड़ें" लिखा होगा, उस पर टैप करें.
- अब आप उन लोगों या ग्रुप्स को चुनें जिन्हें आप फेवरेट बनाना चाहते हैं.
- आखिर में Done पर टैप कर लें.
कैसे करें मैनेज?
किसी भी फेवरेट कॉन्टेक्ट या ग्रुप के नाम को थोड़ी देर दबाकर रखें और फिर उसे ऊपर या नीचे खींचकर उसकी पोजीशन बदल सकते हैं. अगर आप किसी को फेवरेट लिस्ट से हटाना चाहते हैं, तो उनके नाम पर बाएं से दाएं स्वाइप करें और Remove पर टैप कर दें.