WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को फेवरेट कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स को सिलेक्ट और मैनेज करने की सुविधा देगा. यह फीचर अभी एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
Trending Photos
WhatsApp: इंस्टैंटे मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए फीचर्स लाती रहती है, जो उनके बहुत काम आते हैं. व्हास्टऐप ने हाल ही में एक नई सुविधा शुरू की थी, जिसकी मदद से यूजर मैसेज को डेट से आसानी ढूंढ सकते हैं. अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिससे पता चलता है कि मेटा की सब्सिडियरी कंपनी व्हाट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रही है, जो यूजर्स को फेवरेट्स को सिलेक्ट और मैनेज करने की सुविधा देगा. आइए आपको इस फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं.
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप एक ऐसा फीचर डेवलप कर रहा है जो यूजर्स को फेवरेट कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स को चुनने और मैनेज करने में सक्षम बनाएगा. यह फीचर अभी एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है और यूजर्स को इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए वर्जन 2.24.6.4 अपडेट इनस्टॉल करना होगा.
आसानी से एक्सेस कर पाएंगे फेवरेट चैट्स
व्हाट्सएप आने वाले अपडेट में यूजर्स को अपने जरूरी कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स को चुनने और उन्हें ऑर्गनाइज करने की सुविधा पर काम कर रहा है. यूजर्स के चुने हुए पसंदीदा कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स एक नए सेक्शन में दिखाए जाएंगे ताकि यूजर्स उन्हें आसानी से एक्सेस कर सकें. इससे यूजर्स उनके साथ जल्दी और आसानी से बातचीत कर पाएंगे. इसके अलावा व्हाट्सएप यूजर्स को इस लिस्ट को ड्रैग-एंड-ड्रॉप फीचर के जरिए मैनेट करने की सुविधा भी देगा, जिससे यूजर्स अपनी पसंद के अनुसार आसानी से अपने फेवरेट कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स को फिर से ऑर्गनाइज कर सकेंगे.
कॉन्टैक्ट लिस्ट को नहीं करना पड़ेगा स्क्रॉल
रिपोर्ट में बताया गया है कि "व्हाट्सएप यूजर्स को उनके जरूरी कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स को प्राथमिकता देने के लिए एक पावरफुल टूल प्रदान करेगा. यूजर्स के लिए यह फीचर काफी काम का साबित हो सकता है. इस फीचर की बदौलत यूजर्स को अब अपने फेवरेट कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स को खोजने के लिए पूरी कॉन्टैक्ट लिस्ट को स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यूजर्स आसानी से फेवरेट सेक्शन में नेविगेट कर उन्हें ढूंढ पाएंगे. इससे यूजर्स का कीमती समय और मेहनत दोनो बचेगी.
WhatsApp Search by date Feature
आपको बता दें कि व्हाट्सएप ने एंड्रॉयड डिवाइस पर सर्च बाय डेट फीचर शुरू करने की घोषणा की थी. यह फीचर पहले से ही iOS, मैक डेस्कटॉप और व्हाट्सएप वेब जैसे अन्य प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध था. इस फीचर की मदद से यूजर किसी खास तारीख पर भेजे गए मैसेज, फोटो या वीडियो को आसानी से ढूंढ सकते हैं.