Whatsapp पर बिना Group बनाए 256 लोगों को एक साथ भेज सकते हैं मैसेज, करें इस मजेदार Trick का इस्तेमाल
Advertisement

Whatsapp पर बिना Group बनाए 256 लोगों को एक साथ भेज सकते हैं मैसेज, करें इस मजेदार Trick का इस्तेमाल

WhatsApp Tips And Tricks: वॉट्सएप पर आप एक साथ 256 लोगों को एक साथ मैसेज कर सकते हैं. इसके लिए आपको ग्रुप बनाने की जरूरत नहीं है. आइए जानते हैं वॉट्सएप के इस मजेदार फीचर के बारे में...

Whatsapp पर बिना Group बनाए 256 लोगों को एक साथ भेज सकते हैं मैसेज, करें इस मजेदार Trick का इस्तेमाल

नई दिल्ली. WhatsApp Tips And Tricks: सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप की बात की जाए, तो सबसे पहले वॉट्सएप का नाम लिया जाएगा. इस एप में आप चैट, ऑडियो कॉल और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं. वॉट्सएप को और मजेदार बनाने के लिए यूजर्स इसके टिप्स और ट्रिक्स ढूंढते रहते हैं. वॉट्सएप पर यूजर ग्रुप में एक मैसेज करे, तो वो ग्रुप में लोगों तक पहुंच जाता है. इस ग्रुप में ज्यादातर 256 लोग ही एड हो सकते हैं. लेकिन अगर आप 256 लोगों को बिना ग्रुप के भेजना हो तो क्या करें? आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आप बिना ग्रुप बनाए 256 लोगों को एक साथ मैसेज कर सकते हैं. आइए जानते हैं...

  1. वॉट्सएप पर एक साथ 256 लोगों को एक साथ मैसेज कर सकते हैं. 
  2. इसके लिए आपको ग्रुप बनाने की जरूरत नहीं है.
  3. Whatsapp में वॉट्सएप ब्रॉडकास्ट लिस्ट नाम का शानदार फीचर है. 

वॉट्सएप में वॉट्सएप ब्रॉडकास्ट लिस्ट नाम का शानदार फीचर है. आपको बता दें यह कोई ग्रुप नहीं बल्कि लिस्ट है. जहां आप 256 लोगों को मैसेज भेज सकते हैं. एक क्लिक पर ही इन सभी लोगों के पास मैसेज पहुंच जाएगा. इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी की भी जरूरत नहीं है. आप उन 256 लोगों को लिस्ट में एड कर सकते हैं, जिनके नंबर आपके मोबाइल पर सेव होंगे. 

इन स्टेप्स को करें फॉलो

1. सबसे पहले आप अपने वॉट्सएप ओपन करें और ऊपर की तरफ तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
2. उसके बाद आपको New Broadcast ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
3. क्लिक करते ही आपके सामने कॉन्टैक्ट लिस्ट आ जाएगी, आप उन लोगों को एड कर सकते हैं, जिनको आप मैजेज भेजना चाहते हैं.
4. सिलेक्ट करने के बाद आपको नीचे हरा टिक दिखेगा, उसपर क्लिक कर दें और आपकी लिस्ट तैयार हो जाएगी.
5. उसके बाद आप ब्रॉडकास्ट को ओपन करकें 'Hi' लिखेंगे तो उन सभी लोगों के पास मैसेज पहुंच जाएगा, जिनको आपने एड किया है.

आप इस ब्रॉडकास्ट लिस्ट को नाम भी दे सकते हैं. आप चाहें तो कई ब्रॉकास्ट लिस्ट बना सकते हैं. कई लोग दोस्तों के लिए अलग लिस्ट और फैमिली के लिए अलग लिस्ट बनाते हैं. आप भी ऐसा कर सकते हैं. 

VIDEO

Trending news