WhatsApp पर भेज सकेंगे HD Video, नहीं लगाना पड़ेगा Video Call; जानिए आने वाले नए फीचर के बारे में
Advertisement
trendingNow11651615

WhatsApp पर भेज सकेंगे HD Video, नहीं लगाना पड़ेगा Video Call; जानिए आने वाले नए फीचर के बारे में

वॉट्सऐप ने वीडियो मैसेजिंग की सुविधा शुरू की है, जिसमें लाइव वीडियो कॉल की बजाय यूजर अपने वीडियो को रिकॉर्ड करके उसे वॉट्सऐप से भेज सकते हैं.

WhatsApp पर भेज सकेंगे HD Video, नहीं लगाना पड़ेगा Video Call; जानिए आने वाले नए फीचर के बारे में

WhatsApp वीडियो कॉलिंग के दौरान इंटरनेट एक बड़ी बाधा बनकर उभर गया है. आमतौर पर, मोबाइल डेटा कॉलिंग के मुकाबले WhatsApp वीडियो कॉल करने से वीडियो क्वालिटी बहुत खराब हो जाती है. कई बार यह समस्या होती है कि सामने वाले कॉलर को वीडियो देखने में असमर्थता होती है. हालांकि, अब इस समस्या से निपटने के लिए कुछ उपाय हैं.

भेज सकेंगे हाई क्वालिटी वडियो

वॉट्सऐप ने वीडियो मैसेजिंग की सुविधा शुरू की है, जिसमें लाइव वीडियो कॉल की बजाय यूजर अपने वीडियो को रिकॉर्ड करके उसे वॉट्सऐप से भेज सकते हैं. यह उपाय अगर इंटरनेट अच्छा नहीं हो तो भी उपयोगी हो सकता है और यूजर हाई क्वालिटी में वीडियो भेज सकते हैं.

60 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे

वॉट्सऐप में नए बीटा टेस्टिंग में एक नई वीडियो मैसेज फीचर उपलब्ध कराई गई है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अब 60 सेकेंड के वीडियो को भेज सकते हैं. यह फीचर वॉइस नोट फीचर की तरह काम करेगा. यूजर रिकॉर्ड बटन को होल्ड करके 60 सेकेंड का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और इसे फिर वॉट्सऐप में भेज सकते हैं. इससे यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार सदस्यों के साथ वीडियो चैट कर सकते हैं.

कोई नहीं देख पाएगा वीडियो

WhatsApp ने बताया है कि वीडियो मैसेज पूरी तरह से एंड टू एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित होगा. इसका मतलब है कि कोई भी तीसरा व्यक्ति आपके वीडियो को देखने से वंचित रहेगा. इससे आपके वीडियो मैसेज का लीक होने का खतरा भी कम हो जाएगा. फिलहाल वीडियो मैसेज फीचर डेवलपमेंट फेज में है, लेकिन जल्द ही यह लॉन्च किया जाएगा.

Trending news