दीवार पर क्यों नहीं फिट कराना चाहिए Smart TV? बरसात के मौसम में रहता है इन बातों का खतरा
Advertisement
trendingNow12342015

दीवार पर क्यों नहीं फिट कराना चाहिए Smart TV? बरसात के मौसम में रहता है इन बातों का खतरा

Smart TV Placing in Monsoon: कई लोग दीवार पर ही अपना Smart TV फिट कराते हैं. अगर आप भी बरसात के मौसम में दीवार पर स्मार्ट टीवी लगवाने का सोच रहे हैं, तो रुक जाइए. ऐसा करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

दीवार पर क्यों नहीं फिट कराना चाहिए Smart TV? बरसात के मौसम में रहता है इन बातों का खतरा

Smart TV Care Tips in Monsoon: बरसात का मौसम काफी सुहावना होता है. इसमें लोगों को गर्मी से राहत मिलती है इसलिए कई लोगों को यह मौसम पसंद होता है. गर्मी से लिहाज से तो यह मौसम काफी अच्छा होता है, लेकिन यह अपने साथ कुछ मुश्किलें भी लेकर आता है. इन मुश्किलों में से एक है दीवारों में नमी का बढ़ना. कई लोग दीवार पर ही अपना Smart TV फिट कराते हैं. अगर आप इस मौसम में दीवार पर स्मार्ट टीवी लगवाने का सोच रहे हैं, तो रुक जाइए. ऐसा करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

बरसात के मौसम में दीवार पर स्मार्ट टीवी लगवाने के नुकसान

1. नमी का खतरा- बरसात के मौसम में हवा में नमी की मात्रा ज्यादा होती है. यह नमी दीवारों में भी समा जाती है. अगर आप इस मौसम में दीवार पर स्मार्ट टीवी लगवाते हैं, तो टीवी और दीवार दोनों को नुकसान हो सकता है.

2. शॉर्ट सर्किट का खतरा- नमी के कारण टीवी के अंदरूनी हिस्सों में शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बढ़ जाता है. इससे टीवी खराब हो सकता है और उसमें आग भी लग सकती है. 

यह भी पढ़ें- उमस पर सीधा वार करता है ये छोटू डीह्यूमिडिफायर, चिपचिपी गर्मी से तुरंत देगा राहत

3. टीवी गिरने का खतरा- बरसात के मौसम में लगातार पानी गिरने की वजह से दीवारें कमजोर हो सकती हैं. अगर आप इस मौसम में दीवार पर स्मार्ट टीवी लगवाते हैं, तो उसके गिरने का खतरा बढ़ जाता है. 

4. बिजली गिरना- बरसात के मौसम में झमाझम बारिश के साथ बिजली गिरने का खतरा बढ़ जाता है. इससे आपकी स्मार्ट टीवी और अन्य इलेक्ट्रिक अप्लायंस को नुकसान पहुंच सकता है. 

यह भी पढ़ें- WhatsApp पर बड़े काम का है ये फीचर, स्पीड डायल की तरह काम करेगा, जानें कैसे 

तो क्या करें?

अगर आप बरसात के मौसम में स्मार्ट टीवी लगवाना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि आप इसे दीवार पर न लगवाएं. आप इसे फर्नीचर पर रख सकते हैं, या टीवी स्टैंड का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Trending news