Facebook से अपने सभी फोटो डाउनलोड करना आसान, जानें तरीका
Advertisement
trendingNow1766283

Facebook से अपने सभी फोटो डाउनलोड करना आसान, जानें तरीका

अगर आप फेसबुक से अपनी कोई एक फोटो डाउनलोड करना चाहते हैं तो ये आसान है. अपने प्रोफाइल में जाएं और फोटो सेक्शन खोलें. जिस फोटो का डाउनलोड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें. आपको फोटो के ठीक ऊपर दाईं ओर तीन डॉट नजर आएंगे. इसे टैप करें और डाउनलोड सेलेक्ट करें. 

Facebook से अपने सभी फोटो डाउनलोड करना आसान, जानें तरीका

नई दिल्ली: फेसबुक (Facebook) यूजर्स रोजाना अपने स्टेट्स अपडेट के दौरान फोटो अपलोड करते हैं. एक अनुमान के अनुसार रोजाना फेसबुक में 35 करोड़ फोटो अपलोड होते हैं. ऐसे में अगर आप फेसबुक से अपने सभी फोटो डाउनलोड (Photo Download) करना चाहते हैं तो ये भी संभव है. अपने सभी यादों को दोबारा अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में डाउनलोड करने का तरीका भी बेहद आसान है. आइए जानते हैं तरीका...

  1. Facebook से अपने सभी फोटो डाउनलोड करना है आसान
  2. यहां जानें सभी फोटो एक साथ डाउनलोड करने का तरीका
  3. प्रोसेस बेहद आसान है

सिंगल फोटो डाउनलोड करने का तरीका
अगर आप फेसबुक से अपनी कोई एक फोटो डाउनलोड करना चाहते हैं तो ये आसान है. अपने प्रोफाइल में जाएं और फोटो सेक्शन खोलें. जिस फोटो का डाउनलोड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें. आपको फोटो के ठीक ऊपर दाईं ओर तीन डॉट नजर आएंगे. इसे टैप करें और डाउनलोड सेलेक्ट करें. 

अपनी सभी फोटो डाउनलोड करने का तरीका
फेसबुक आपको अपनी सभी अपलोड फोटो डाउनलोड करने का ऑप्शन भी देता है. इसके लिए ये प्रोसेस फॉलो करें...
- अपने प्रोफाइल में जाकर सबसे ऊपर दाईं ओर सेटिंग मेन्यू में क्लिक करें
- जनरल सेक्शन में जाएं और 'Download a copy of your Facebook data' पर क्लिक करें
- एक नया पेज खुल जाएगा. यहां आपको 'Start My Archive' का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा
- आपको अपना फेसबुक पासवर्ड एक बार डालना होगा
- 'Start My Archive' दोबारा क्लिक करें. आपका डेटा डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा
- जैसे ही प्रोसेस पूरा होगा, आपके फोटो रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी
- आप अपने ईमेल से अपने सभी फोटो सीधे डाउनलोड कर सकते हैं

ये भी पढ़ें: बेहद कम कीमतों में मिलेगा iPhone, ऑनलाइन सेल में ऐसे उठाएं फायदा

 

Trending news