Balika Vadhu फेम इस एक्ट्रेस पर लगा था 'बिग ब्याही मां' का लेबल, बच्चा छुपाने की रही थी चर्चा! नाम जानकर रह जाएंगे दंग
topStories1hindi1556233

Balika Vadhu फेम इस एक्ट्रेस पर लगा था 'बिग ब्याही मां' का लेबल, बच्चा छुपाने की रही थी चर्चा! नाम जानकर रह जाएंगे दंग

Pregnant Actress: बालिका वधू (Balika Vadhu) सीरियल में अहम भूमिका निभाने वाली ये एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रही हैं. इस टीवी एक्ट्रेस पर 'बिन ब्याही मां' का लेबल लगाया गया था और यह भी कहा गया था कि शादी के बिना प्रेग्नेंट होने और फिर बच्चा पैदा करने के बाद उन्होंने अपने बच्चे को छुपा दिया था! आइए जानते हैं कि ये एक्ट्रेस कौन हैं...

Balika Vadhu फेम इस एक्ट्रेस पर लगा था 'बिग ब्याही मां' का लेबल, बच्चा छुपाने की रही थी चर्चा! नाम जानकर रह जाएंगे दंग

Avika Gor Became Mother without Marriage: 'बालिका वधू' लॉन्गेस्ट रनिंग शोज में से एक रहा है और इसकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त थी. शो के कई सारे ऐसे कलाकार हैं जिन्हें आज भी लोग उनके सीरियल के किरदारों की वजह से ही याद करते हैं. इस शो की ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में हम बात कर रहे हैं जिनकी अपने रोल और एक्टिंग के लिए तो बहुत तारीफ हुई लेकिन आगे चलकर पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत छीछालेदर भी हुई! इस एक्ट्रेस के ऊपर यह घिनौना इल्जाम लगाया गया था कि वो एक 'बिन ब्याही मां' हैं और उन्होंने अपने बच्चे को कहीं छुपा दिया है. अगर आप अब तक नहीं समझ पाए हैं कि हम यहां किस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं तो आइए सबकुछ डिटेल में जानते हैं... 


लाइव टीवी

Trending news