The Kapil Sharma Show: परिवार को लेकर शो में पहुंचे Raj Babbar, कपिल शर्मा ने उड़ाया एक्टर की डान्सिंग स्किल्स का मजाक
topStories1hindi1622024

The Kapil Sharma Show: परिवार को लेकर शो में पहुंचे Raj Babbar, कपिल शर्मा ने उड़ाया एक्टर की डान्सिंग स्किल्स का मजाक

The Kapil Sharma Show Raj Babbar: इस हफ्ते द कपिल शर्मा शो और भी मजेदार होने वाला है क्योंकि इस बार अभिनेता राज बब्बर पूरे परिवार के साथ शो में नजर आने वाले हैं जहां वो कुछ ऐसे खुलासे करेंगे जिनके बारे में आप भी नहीं जानते होंगे.

The Kapil Sharma Show: परिवार को लेकर शो में पहुंचे Raj Babbar, कपिल शर्मा ने उड़ाया एक्टर की डान्सिंग स्किल्स का मजाक

Raj Babbar on The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो में हर हफ्ते की तरह इस बार का एपिसोड भी काफी मजेदार होने वाला है. क्योंकि इस बार शो में पहुंच रहे हैं जाने माने अभिनेता राज बब्बर (Raj Babbar) वो भी अकेले नहीं बल्कि अपने तीनों बच्चों के साथ. प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar), जूही बब्बर (Juhi Babbar) और आर्या बब्बर (Aarya Babbar) भी पिता राज बब्बर के साथ शो में पहुंच रहे हैं लिहाजा बब्बर फैमिली के इस एपिसोड को देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं. वही कपिल के शो में जब ये सब पहुंचेंगे तो मस्ती तो होगी ही. एक लेटेस्ट प्रोमो में कपिल कुछ ऐसा ही मस्ती मजाक करते दिख रहे हैं.


लाइव टीवी

Trending news