Tv Actress: टीवी की 'कुमकुम' का बदला पूरा का पूरा लुक, आज की तस्वीरें देख फैंस ने एक्ट्रेस को पहचानने से किया इंकार!
Advertisement
trendingNow11660273

Tv Actress: टीवी की 'कुमकुम' का बदला पूरा का पूरा लुक, आज की तस्वीरें देख फैंस ने एक्ट्रेस को पहचानने से किया इंकार!

Juhi Parmar: टीवी एक्ट्रेस जूही परमार (Juhi Parmar) का आज लुक पूरी तरह से बदल चुका है. जूही की वायरल तस्वीरें देख फैंस को भी यकीन नहीं हो रहा कि यह वही 'कुमकुम' है.

जूही परमार

Juhi Parmar Tv Shows: टीवी इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस रही हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाकर फैंस की खूब वाहवाली लूटी है. एक्ट्रेस जूही परमार (Juhi Parmar) भी उन्हीं एक्टर्स में शामिल हैं जो कभी अपनी काबिलियत के दम पर टीवी इंडस्ट्री पर राज किया करते थे. जूही परमार ने सीरियल कुमकुम से लोगों के दिलों में जगह बनाई थी. कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन सीरियल की सक्सेस के बाद जूही परमार (Juhi Parmar Tv Shows) ने कई सीरियल्स में काम किया. लेकिन अब जूही काफी समय से टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं.

जूही परमार का बदला पूरा का पूरा लुक! 

ग्लैमर वर्ल्ड से दूर जूही परमार (Juhi Parmar Movies) फिलहाल अपनी बेटी के साथ खूब समय बिता रही हैं. जूही परमार सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. जूही परमार आज इतना बदल चुकी हैं कि उन्हें फैंस बिल्कुल पहचान ही नहीं पा रहे हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Juhi Parmar (@juhiparmar)

बता दें, जूही परमार ने टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ (Sachin Shorff Marriage) से साल 2009 में शादी की थी. शादी के बाद सचिन और जूही की एक बेटी भी हुई,  लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक चल नहीं पाया और फिर कपल का तलाक हो गया. आज टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ ने दूसरी शादी रचा ली है तो वहीं जूही सिंगर मदर बनकर अपनी बेटी की देखभाल कर रही हैं. 

जूही परमार के टीवी सीरियल 

जूही परमार के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो कुमकुम सीरियल के अलावा एक्ट्रेस ने यह चंदा कानून है, पति पत्नी और वो, चूड़ियां, हमारी गुड न्यूज, कर्मफल दाता शनि, संत्र और बिग बॉस टीवी रियलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं...! 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news