90's Popular Tv Actors: टीवी इंडस्ट्री में कई पॉपुलर एक्टर्स हैं. कुछ ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपने हुनर का जादू दिखाया, लेकिन आज हम उन कलाकारों की बात करने जा रहे हैं जो अब इस दुनिया में नहीं हैं.
Trending Photos
Tv Actors Death Shocked Fans: छोटे पर्दे पर बड़ी कलाकारी दिखाने वाले तो ऐसे कलाकार हैं. लेकिन 90 के दशक के एक्टर्स की बात ही कुछ अलग थी. जब 90 के दशक में रामायण से लेकर अलिफ लैला जैसे टीवी शोज में बड़ी कलाकारी दिखाने वाले पॉपुलर एक्टर्स ने दुनिया छोड़ी तो फैंस को खूब तगड़ा सदमा लगा था.
मुकेश रावल: 90 के दशक में रामानंद सागर (Ramanand Sagar Ramayan) की टीवी सीरिज 'रामायण' में विभीषण का किरदार निभाने वाले मुकेश रावल ने कई टीवी शोज और हिंदी-मराठी फिल्मों में काम किया. मुकेश रावल एक समय पर इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में माने जाते थे. मुकेश रावल का जब 2016 में निधन हुआ था तब उनके फैंस को गहरा सदमा लगा था.
शाहनवाज प्रधान: कई टीवी सीरियल्स में अपने अभिनय का जादू दिखाने वाले शाहनवाज प्रधान को सबसे पहले 'अलिफ लैला' शो से घर-घर में पॉपुलैरिटी मिली थी. अलिफ लैला में शाहनवाज ने सिंदबाद जहांजी का किरदार निभाया था. शाहनवाज प्रधान ने साल 2023 फरवरी में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
विवेक शौक: 'गदर' फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) के दोस्त बने विवेक शौक की एक्टिंग खूब पसंद की जाती रही है. विवेक शौक ने दूरदर्शन के पॉपुलर सीरियल 'उल्टा-पुल्टा' से घर-घर में पहचान बनाई थी. विवेक शौक महज 47 की उम्र में साल 2011 में इस दुनिया को अलविदा कह गए थे.
विजय अरोड़ा: 'रामायण' में मेघनाथ का किरदार निभाने वाले विजय अरोड़ा की पॉपुलैरिटी भी किसी से कम नहीं थी. विजय अरोड़ा ने 'इंडियन बाबू' समेत कई फिल्मों में काम किया था. विजय अरोड़ा ने साल 2007 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
संजय जोग: 'रामायण' में भरत का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में घर बनाने वाले संजय जोग के निधन की खबर ने भी लोगों को हिलाकर रख दिया था. संजय जोग ने 1995 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. संजय जोग ने टीवी सीरियल्स के साथ-साथ 'हमशक्ल(1992)' और 'जिगरवाला (1991)' जैसी फिल्मों में काम किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|