Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पहले शो का राइटर था ये एक्टर, लिखता था एपिसोड, इस साथी कलाकार ने बना दिया स्टार
Advertisement
trendingNow11857377

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पहले शो का राइटर था ये एक्टर, लिखता था एपिसोड, इस साथी कलाकार ने बना दिया स्टार

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast: कहते हैं किस्मत से बड़ा कुछ और नहीं. जो माथे की लकीरों में लिखा हो वो मिल ही जाता है. शो में 15 साल से नजर आ रहे तनुज महाशब्दे के साथ भी वही हुआ. किस्मत ने उन्हें वो दे दिया जिसके बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं था.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पहले शो का राइटर था ये एक्टर, लिखता था एपिसोड, इस साथी कलाकार ने बना दिया स्टार

TMKOC Tanuj Mahashabde: तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक पॉपुलर शो है जो पिछले 15 सालों से दर्शकों के बीच उसी तरह जगह बनाए हुए है जितना सालों पहले थे. इस शो को आज भी उनता ही प्यार मिल रहा है. इसके किरदार अब लोगों के दिलों में बस चुके हैं. ऐसा ही एक किरदार है अय्यर का जिसे सालों से तनुज महाशब्दे (Tanuj Mahashabde) निभाते आ रहे हैं और उन्हें इस रोल में खूब पसंद भी किया गया. लेकिन ये सब हुई किस्मत से. नही तो वो तो शो में बतौर राइटर शामिल हुए थे.

पहले लेखक थे तनुज महाशब्दे
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो तनुज महाशब्दे शो के लेखक थे और बाकायदा वो एपिसोड लिखा करते थे. उस वक्त शो की कास्टिंग चल रही थी और अय्यर के किरदार के लिए मेकर्स को कोई परफेक्ट चेहरा नहीं मिल रहा था. उस वक्त जेठालाल के रोल में दिलीप जोशी फाइनल हो चुके थे लिहाजा जब उनकी नजर तनुज पर पड़ी तो उन्हें वो अय्यर के रोल के लिए परफेक्ट लगे. लेकिन दिक्कत ये थी कि वो तो राइटर थे तो भला एक्टिंग कैसे करते. लेकिन जो होना था वो होकर रहा और तनुज ने भी ये ऑफऱ स्वीकार कर लिया. अब 15 सालों से वही शो के अय्यर हैं और इस किरदार में पूरी तरह रच बस चुके हैं. 

मराठी हैं तनुज महाशब्दे
शो में भले ही तनुज एक तमिल कैरेक्टर को निभा रहे हों और इसमे पूरी तरह फिट भी बैठते हों लेकिन असल जिंदगी में वो मराठी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. लेकिन उन्हें और उनकी एक्टिंग देखकर ना तो कोई ये बात कह सकता है और ना ही मान सकता है. खैर, अय्यर ही नहीं बल्कि कहा जाता है कि बबीता जी के रोल में मुनमुन दत्ता की एंट्री भी दिलीप जोशी ने ही करवाई थी क्योंकि वो उन्हें पहले से जानते थे.    

  

Trending news