Popatlal Ki Shaadi: पोपटलाल का नाम ही बन जाएगा दुश्मन, क्या टूट जाएगा कल्पना संग रिश्ता?
Advertisement
trendingNow11736723

Popatlal Ki Shaadi: पोपटलाल का नाम ही बन जाएगा दुश्मन, क्या टूट जाएगा कल्पना संग रिश्ता?

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Episode: भई रिश्ते के लिए नाम तो बदल लिया...लेकिन कहीं ये नाम बदलना ही तो अब पोपटलाल को भारी नहीं पड़ेगा और कहीं नाम के चलते ही ना टूट जाएगा पत्रकार महोदय का रिश्ता.

Popatlal Ki Shaadi: पोपटलाल का नाम ही बन जाएगा दुश्मन, क्या टूट जाएगा कल्पना संग रिश्ता?

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Written Episodes: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की गोकुलधाम सोसायटी में वो पल आ ही गया जिसका इंतजार वो सालों से कर रहे थे. पोपटलाल की शादी (Popatlal Ki Shaadi) की घड़ी अब समीप है. लड़की भी राजी है और लड़की का परिवार भी. शगुन की तैयारी भी हो चुकी है लेकिन ये क्या...यहां भी कुछ ना कुछ गड़बड़ होने की सुगबुगाहट सुनाई देने लगी है. जिस नाम को बदलकर पोपटलाल (Popatlal) शादी करने के हसीन सपने देख रहे हैं कहीं उसी नाम के चलते कोई बड़ी गड़बड़ ना हो जाए.

पोपटलाल या प्यारेलाल...कौन करेगा गड़बड़
पोपटलाल ने खुद के लिए कल्पना को हमसफर चुन लिया है. वहीं कल्पना तो पहले से ही पोपटलाल पर फिदा थीं लिहाजा शादी में किसी तरह की कोई गड़बड़ दूर-दूर तक नहीं लग रही लेकिन ये क्या...यहां तो किसी ने आकरप्यारेलाल क्या कहा सभी के कान खड़े हो गए. दरअसल, हुआ ये कि कल्पना नहीं जानतीं कि पोपटलाल अब प्यारेलाल बन चुके हैं बल्कि वो उन्हें अब भी पोपटलाल ही समझती हैं और इसी नाम से पुकारती हैं. लेकिन शगुन विधि से ठीक पहले किसी ने आकर सारी पोल खोल दी जिससे अब रिश्ते पर खतरा मंडराने लगा है.

क्या टूट जाएगा रिश्ता?
अब सवाल ये कि क्या पोपटलाल की इस बार शादी हो ही जाएगी या फिर वो कुंवारे ही रह जाएंगे. खैर लग तो ऐसा रहा है कि इस बार हर गलतफहमी को दूर करते हुए पोपटलाल घोड़ी चढ़ ही जाएंगे. अब तक हर कसौटी को पार करते हुए वो आगे बढ़ रहे हैं. खास बात तो ये है कि इस बार लड़की भी रेडी हैं और परिवार भी. तो कोई बड़ी समस्या तो दिख नहीं रही. लेकिन अगर कल्पना ने नाम को लेकर पकड़ ली जिद तो फिर पोपटलाल की शादी होनी थोड़ी मुश्किल है. खैर चाहे जो भी हो दर्शकों के हिस्से में सिर्फ और सिर्फ ठहाके ही आने वाले हैं.    

Trending news