Uttara Baokar Died: 'जस्सी जैसी कोई नहीं' फेम एक्ट्रेस उत्तरा बावकर का निधन, लंबे वक्त से थीं बीमार
Advertisement
trendingNow11650676

Uttara Baokar Died: 'जस्सी जैसी कोई नहीं' फेम एक्ट्रेस उत्तरा बावकर का निधन, लंबे वक्त से थीं बीमार

Jassi Jaissi Koi Nahin सीरियल में जस्सी की बेबे का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस उत्तरा बावकर का निधन हो गया है. उत्तरा लंबे वक्त से बीमार चल रही थीं. इन्होंने पुणे के अस्पताल में आखिरी सांस ली.

उत्तरा बावकर

Uttara Baokar Passes Away: 'जस्सी जैसी कोई नहीं' (Jassi Jaissi Koi Nahin) सीरियल में बेबे (Jassi Bebe Died) का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस उत्तरा बावकर (Uttara Baokar) का निधन हो गया है. उत्तरा लंबे वक्त से बीमार चल रही थी और उन्होंने 11 अप्रैल को पुणे के अस्पताल में आखिरी सांस ली. उत्तरा के निधन की खबर से टीवी इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया है. एक्ट्रेस के निधन की खबर से ना केवल उनके फैंस बल्कि 'जस्सी' सीरियल की टीम भी काफी दुखी है और सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रही है.

79 साल की उम्र में उत्तरा बावकर का निधन
उत्तरा बावकर  (Uttara Baokar Death) ने ना केवल सीरियल बल्कि कई फिल्मों में भी काम किया है. ये टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मंझी हुई एक्ट्रेस है. उत्तरा करीबन एक साल से बीमारी से पीड़ित थी और उनका इलाज पुणे में चल रहा था. एक्ट्रेस का निधन पुणे के अस्पताल में मंगलवार को हुआ. परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार 12 अप्रैल को किया गया.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ET Panache (@etpanache)

 

इस फिल्म के लिए मिला था नेशनल अवॉर्ड
उत्तरा बावकर ऐसी अभिनेत्री थी जिन्होंने ना केवल टेलीविजन बल्कि फिल्मों में भी अपने अभिनय से अमिट छाप छोड़ी. इन्हें सिनेमाजगत में पहचान गोविंद निहलानी की फिल्म 'तमस' से मिली. इसके बाद शबाना आजमी के साथ फिल्म 'एक दिन अचानक' में नजर आईं. इस फिल्म में उत्तरा ने इतनी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी कि उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी अपने नाम किया था.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zee Theatre (@zeetheatre)

 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anang Desai (@desaianang)

 

कई फिल्मों में आईं नजर
इसके अलावा उत्तरा बावकर कई फिल्मों में नजर आईं. इन फिल्मों में 'सरदारी बेगम', 'कोरा कागज', 'आजा नचले', 'हम को दीवाना कर गए', 'रुकमती की हवेली', 'थकक्षक' और कनेडियन फिल्म 'द बर्निंग सीजन' भी शामिल है. खास बात है कि उत्तरा ने हिंदी फिल्मों के अलावा मराठी फिल्मों में भी काम किया. जिसमें 'दोघी', 'वास्तुपुरुष', 'उत्तरायण', 'शेवरी', 'संहिता' शामिल है. इतना ही नहीं उत्तरा ने माधुरी दीक्षित की फिल्म 'आजा नचले में' माधुरी की ऑनस्क्रीन मां का भी रोल निभाया था.

 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

 

Trending news