Woh Rehne Waali Mehlon Ki: 'वो रहने वाली महलों की' शो से रीना कपूर बन गई थीं 'रानी', 3 साल के ब्रेक से मिट्टी में मिली पॉपुलैरिटी; अब इस शो में आ रही नजर
Advertisement
trendingNow11660753

Woh Rehne Waali Mehlon Ki: 'वो रहने वाली महलों की' शो से रीना कपूर बन गई थीं 'रानी', 3 साल के ब्रेक से मिट्टी में मिली पॉपुलैरिटी; अब इस शो में आ रही नजर

Woh Rehne Waali Mehlon Ki सीरियल काफी पॉपुलर शो था.इस शो में रानी का किरदार निभाने वाली रीना कपूर काफी मशहूर हुई थी. लेकिन क्या आपको पता है 13 साल में रीना कपूर कितनी ज्यादा बदल गई हैं.

रीना कपूर

Actress Reena Kapoor: कई टीवी शोज जितने ज्यादा फेमस हुए उतना ही ज्यादा उनकी लीड एक्ट्रेस को लोगों ने खूब पसंद किया. ऐसी ही एक धारावाहिक 'वो रहने वाली महलों की' (Woh Rehne Waali Mehlon Ki) था. इस शो की कहानी रानी के इर्द-गिर्द थी. ये रानी वही थी जो पहले महलों में रहती थी लेकिन शादी के बाद वो एक ऐसे परिवार में गईं जिसका रहन-सहन काफी ज्यादा साधारण था. इस शो में रीना कपूर रानी का रोल निभाकर रातों-रात हिट हुई और लंबे वक्त तक इस शो का हिस्सा रहीं. लेकिन इस शो के बाद रानी (Rani) को वो पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई. लेकिन क्या आपको पता है 13 साल बाद रीना कपूर (Reena Kapoor) कहां है और किस हाल में है.

3 साल का लिया ब्रेक
'वो रहने वाली महलों की' सीरियल बंद होने के बाद रीना कपूर ने करीबन 3 साल का ब्रेक लिया. इस डेलीसोप के 1300 से एपिसोड आए. हालांकि इस शो के बाद भी रीना कपूर ने कई शोज किए लेकिन वो उन्हें वो पहचान वापिस नहीं दिला पाए जो उन्हें 'वो रहने वाली महलों की' सीरियल से मिली थी.

 

 

 

 

गंगा मैया का भी निभाया रोल
इस शो के बाद रीना कपूर ने 'शक्ति: अस्तित्व के एहसास की' शो भी किया. इस सीरियल ने काम्या पंजाबी और रुबीना दिलैक की किस्मत तो खोल दी लेकिन रीना कपूर के लिए कुछ ज्यादा नहीं था. इसके बाद 'जय गंगा मैया' बनकर रीना कपूर ने लोगों के दिलों में जगह बनाने की कोशिश की. 

 

 

इस शो में आ रहीं नजर
फिलहाल रीना कपूर 'आशाओं का सवेरा' शो में भावना का किरदार निभाते हुए नजर आ रही हैं. उनके इस शो को और किरदार को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. निजी जिंदगी की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 2005 में करण निझर से शादी कर ली थी. करण पेशे से पायलट हैं.

 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर | आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी |

Trending news