देश में क्रूज पर्यटन बढ़ने की उम्मीद, बाहर जाने वाले पर्यटकों की संख्या होगी दोगुनी
Advertisement
trendingNow1467156

देश में क्रूज पर्यटन बढ़ने की उम्मीद, बाहर जाने वाले पर्यटकों की संख्या होगी दोगुनी

करीब 1.70 लाख यात्री भारत से क्रूज पर्यटन के लिए विदेश जाते हैं जबकि चीन से 27 लाख यात्री क्रूज पर्यटन पर जाते हैं.

देश में क्रूज पर्यटन बढ़ने की उम्मीद, बाहर जाने वाले पर्यटकों की संख्या होगी दोगुनी

मुंबई : देश में क्रूज पर्यटन बढ़ने की उम्मीद है. 2020 तक अंतरराष्ट्रीय क्रूज पर्यटन पर जाने वाले भारतीयों की संख्या तीन लाख तक पहुंचने की संभावना है. क्रूज पर्यटन के लिए भारत एक अच्छा स्रोत बाजार है. करीब 1.70 लाख यात्री भारत से क्रूज पर्यटन के लिए विदेश जाते हैं जबकि चीन से 27 लाख यात्री क्रूज पर्यटन पर जाते हैं.

तिरुन रॉयल कैरिबियन क्रूजेज के भारतीय प्रतिनिधित्व के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यूएनडब्ल्यूटीओ की एक रपट के हवाले से कहा कि देश से बाहर जाने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा आ सकता है. वर्ष 2020 तक यह संख्या पांच करोड़ होने की उम्मीद है.

तिरुन के मुख्य परिचालन अधिकारी वरुण चड्ढा ने कहा कि इसलिए हमें भारत से 2020 तक करीब तीन लाख लोगों के अंतरराष्ट्रीय क्रूज पर्यटन पर जाने की उम्मीद है.

 

Trending news